Summary: फातिमा बॉश कौन हैं? डायरेक्टर के अपमान के बाद मिस यूनिवर्स छोड़ने वाली कंटेस्टेंट
मेक्सिको की प्रतिभागी फातिमा बॉश ने मिस यूनिवर्स 2025 के मंच से हटकर एक मजबूत संदेश दिया। थाईलैंड के पेजेंट डायरेक्टर द्वारा उन्हें ‘Dumb’ कहे जाने के बाद, फातिमा ने अपमान सहन करने की बजाय प्रतियोगिता छोड़ने का फैसला किया
Miss Universe 2025 Controversy: मिस यूनिवर्स एक ऐसा मंच है जहां जाने का सपना हर लड़की देखती है। अगर कोई वहां पहुंचकर कर कॉन्टेस्ट छोड़ दे, तो यह जरूर खास बात होती है। ऐसा ही कुछ मिस मेक्सिको फातिमा बॉश के साथ हुआ, जब उन्होंने मिस यूनिवर्स पेजेंट को बीच में ही छोड़ने का फैसला किया। उनकी वजह बेहद खास है और यह महिला सशक्तिकरण का एक प्रेरणादायक उदाहरण भी बन गई हैं। तो आइए जानते हैं, आखिर पूरा मामला क्या है और यह महिला कौन हैं।
फातिमा बॉश कौन हैं?
26 वर्षीय फातिमा बॉश Miss Universe Mexico 2025 का खिताब जीत चुकी हैं। वह इस समय 74वें मिस यूनिवर्स पेजेंट में मेक्सिको का रिप्रेजेंट कर रही हैं। फातिमा एक सफल मॉडल, एक्टिविस्ट और मोटिवेशनल स्पीकर है। उन्होंने कम्युनिकेशन में डिग्री ली है और महिलाओं की शिक्षा व सशक्तिकरण के लिए कई अभियानों में काम किया है। इसके अलावा वे गरीब बच्चों की मदद और समानता के लिए भी काम करती हैं।
विवाद कैसे शुरू हुआ

बैंकॉक में मिस यूनिवर्स पेजेंट के राउंड चल रहे थे, लेकिन मामला तब बिगड़ गया जब लाइव सेरेमनी के दौरान नवात ने फातिमा से पूछा कि उन्होंने एक स्पॉन्सर शूट में क्यों हिस्सा नहीं लिया। फातिमा अपनी बात कहने लगीं, लेकिन नवात ने बीच में रोकते हुए कहा, “अगर तुम अपने नेशनल डायरेक्टर की हर बात मानती हो, तो तुम dumb हो।” उनकी यह टिप्पणी सुनकर बाकी कंटेस्टेंट्स भी हैरान रह गए और माहौल असहज हो गया। फातिमा परेशान हो गईं और कुछ ही देर बाद उन्होंने स्टेज छोड़ने का फैसला किया, जिसके बाद Miss Universe Victoria Kjær Theilvig और अन्य कंटेस्टेंट्स ने भी उनका साथ दिया।
फातिमा बॉश से नवात ने मांगी माफी
लोगों की नाराज़गी के बाद नवात ने टिकटोक पर माफी मांगी और कहा कि अगर किसी को बुरा या असहज महसूस हुआ हो तो वह सभी 75 प्रतिभागियों से माफी चाहते हैं। हालांकि, फातिमा ने इस माफी को अधूरी और अनऑफिशियल बताया और एक इंटरव्यू में कहा कि नवात ने उनका अपमान किया क्योंकि उन्हें ऑर्गनाइजेशन से दिक्कत है, और किसी को भी उन्हें छोटा महसूस कराने का हक नहीं है। फातिमा ने यह भी स्पष्ट किया कि वह किसी भी हालत में पीछे नहीं हटेंगी और महिलाओं की आवाज़ बनकर अपने मिशन को जारी रखेंगी।
मिस मेक्सिको को मिला मिस यूनिवर्स ऑर्गनाइजेशन सपोर्ट
मिस मेक्सिको को मिस यूनिवर्स संगठन का पूरा समर्थन मिला। इस मामले में संगठन के अध्यक्ष राउल रोचा कंतू ने कहा कि नवात ने एक महिला का अपमान किया और उसे नीचा दिखाने की कोशिश की, जिसे वे सहन नहीं करेंगे। उन्होंने बताया कि इस बात की शिकायत पर संगठन कानूनी कदम उठाएगा और नवात को आगे के कार्यक्रमों में हिस्सा लेने से रोक भी सकता है। आपको बता दें कि फातिमा को सिर्फ मिस यूनिवर्स ऑर्गनाइजेशन से ही नहीं, बल्कि अन्य कंटेस्टेंट्स की तरफ से भी खूब समर्थन मिला है, जिसके बाद उन्होंने पीछे हटने का फैसला नहीं किया है।
