Fardeen Khan Comeback: फरदीन खान को लेकर पिछले दिनों बॉलीवुड में बहुत चर्चा थी कि वह दोबारा फिल्मों में वापसी को तैयार हैं। डायरेक्टर्स से मिल रहे हैं और स्क्रिप्ट पर चर्चा कर रहे हैं। इन सभी खबरों के बीच फरदीन के फैंस के लिए एक अच्छी खबर आ गई है कि वो अपने हीरो को दोबारा पर्दे पर देखेंगे। उनकी यह कम बैक मूवी अक्षय कुमार के साथ होगी। इस फिल्म से पहले दोनों एक साथ साल 2007 में हे बेबी में नजर आ चुके हैं। फिलहाल इस फिल्म के प्री प्रोडक्शन का काम चल रहा है। अनुमान है कि अक्टूबर माह से इसकी शूटिंग शुरु की जाएगी।
दोस्तों के मिलने की कहानी है
फिल्मों की कहानी में प्यार और दोस्ती ऐसे सब्जेक्ट हैं जो बहुत पसंद किए जाते हैं। खबरों की मानें तो यह फिल्म ऐसे दोस्तों की कहानी है जो कि डिनर के दौरान मिलते हैं। यह लोग एक गेम खेलने का फैसला करते हैं जो उनके रहस्यों को उजागर करता है। जब दोस्तों के राज सामने आते हैं तो एक कॉमेडी सिचुएशन आती है। फरदीन इस फिल्म में आपको अक्षय के दोस्त का रोल निभाते नजर आएंगे। इसमें नायिका के तौर पर तापसी पन्नु और वाणी कपूर के नाम पर विचार चल रहा है। फरदीन खान और अक्षय कुमार लंबे समय के बाद फिर से स्क्रीन पर कॉमेडी करने के लिए रोमांचित हैं।
यह भी देखे-बेबी शावर पार्टी में बेहद खूबसूरत नजर आईं रोशेल राव: Rochelle Baby Shower
2010 से फिल्मों से हैं दूर
फरदीन खान साल 2010 से फिल्मी दुनिया से दूर हैं। इसी साल उनके पिता फिरोज खान कैंसर डिटेक्ट हुआ था और इस बीमारी से उनका देहांत हो गया था वहीं उनकी पत्नी की सेहत भी ठीक नहीं थी। अपने पिता के गुजर जाने के बाद वह यूके शिफ्ट हो गए थे। वहां उन्होंने बिजनेसमैन के तौर पर अपनी एक नई पारी शुरु की थी। अब 13 साल बाद वो वापसी कर रहे हैं। साल 2010 में दूल्हा मिल गया के बाद उन्होंने कोई फिल्म नहीं की थी। खेल खेल में के अलावा, फरदीन खान संजय गुप्ता के प्रोडक्शन विस्फोट में भी नजर आएंगे, जो वेनेजुएला की क्राइम थ्रिलर रॉक, पेपर, सीजर्स (2012) की रीमेक है। कूकी गुलाटी निर्देशित फिल्म में अभिनेता रितेश देशमुख, प्रिया बापट और क्रिस्टल डिसूजा के साथ नजर आएंगे।