Tallest and Smallest Dog: दुनिया में अनोखी चीज़ें हमेशा लोगों को आकर्षित करती हैं, और जब बात पालतू जानवरों की हो, तो भावनाएं और भी गहराई से जुड़ जाती हैं। हाल ही में एक ऐसा ही दिल को छू लेने वाला क्षण देखने को मिला जब दुनिया के सबसे लंबे और सबसे छोटे कुत्ते आमने-सामने आए। यह मुलाक़ात न केवल अनोखी थी, बल्कि इंसान और जानवर के रिश्ते की गहराई को भी बखूबी दर्शाती है।
गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के 70वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित इस विशेष आयोजन में अमेरिका के इडाहो राज्य से ग्रेट डेन रेजिनाल्ड (रेजी) और फ्लोरिडा से चिहुआहुआ पर्ल को एक साथ लाया गया।
दोनों के बीच 91 सेंटीमीटर से भी ज़्यादा का फर्क
रेजी की लंबाई 3 फीट 3 इंच (1.007 मीटर) है, जो उन्हें दुनिया के सबसे लंबे जीवित नर कुत्ते का खिताब दिलाती है। दूसरी ओर, पर्ल की ऊँचाई मात्र 3.59 इंच (9.14 सेमी) है, और वह दुनिया की सबसे छोटी जीवित कुतिया होने का रिकॉर्ड रखती हैं। इन दोनों के बीच 91 सेंटीमीटर से भी ज़्यादा का फ़र्क है, लेकिन जब वे एक साथ आए, तो यह केवल आकड़ों का नहीं, भावनाओं का दृश्य बन गया।

इस ऐतिहासिक मुलाकात की मेज़बानी रेगी के घर पर की गई, जहाँ दोनों ने कुछ समय साथ बिताया। तस्वीरों और वीडियो में दोनों को साथ चलते, खेलते और कैमरे के सामने पोज़ करते हुए देखा गया एक ऐसा दृश्य जिसने दुनियाभर के पशुप्रेमियों को मुस्कुराने पर मजबूर कर दिया।
वीडियो में नजर आई बॉन्डिंग
गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की टीम ने इस अनोखी मुलाक़ात का एक मोंटाज वीडियो इंस्टाग्राम पर साझा किया, जिसने कुछ ही समय में लाखों दिल जीत लिए। इस वीडियो में रेजी, जो इडाहो फॉल्स (अमेरिका) से हैं और 3 फीट 3 इंच की ऊँचाई के साथ दुनिया के सबसे लंबे जीवित नर कुत्ते हैं, अपने छोटे से मेहमान पर्ल का स्वागत करते दिखाई देते हैं।
चार साल की चिहुआहुआ पर्ल, जो सिर्फ 3.59 इंच लंबी है और फ्लोरिडा की रहने वाली है, इस वीडियो में रेगी के भोजन के कटोरे में आराम करती नज़र आती है। रेगी, जो उसके सामने किसी विशालकाय जैसे दिखते हैं, प्यार से झुककर उसकी नन्हीं सी सिर को सूंघते हैं मानो वो यह सुनिश्चित कर रहे हों कि यह नन्हीं दोस्त सच में इतनी छोटी है!
क्या कहना है मालिकों का?
पर्ल की मालकिन वेनेसा सेमलर ने कहा, “हमारे पालतू जानवर हमारे परिवार का हिस्सा होते हैं। इन तस्वीरों में जो भावनाएं दिखती हैं, वो हमारे प्यार को बयान करती हैं।” वहीं रेगी के मालिक सैम जॉनसन रीस ने कहा, “अगर रेगी किसी एक व्यक्ति के चेहरे पर भी खुशी ला सके, तो यही उसकी सबसे बड़ी खुशी होगी।”
इस मुलाकात ने यह स्पष्ट कर दिया कि दोस्ती, अपनापन और साथ होने के लिए आकार, रंग, नस्ल या दूरी कोई मायने नहीं रखती। यह केवल दो कुत्तों का मिलन नहीं था, बल्कि यह एक संदेश था कि प्यार और जुड़ाव हर सीमा से परे होता है।
