दिव्‍येंदु और कुशा कपिला साथ में आएंगे नज़र,‘लाइफ हिल गई’ में देखने को मिलेगी नोंक झोंक: Life Hill Gayi Show
Life Hill Gayi Show

Life Hill Gayi Show: मिर्जापुर में मुन्‍ना भइया के किरदार को पर्दे पर जीवंत करने वाले दिव्‍येंदु शर्मा इस सीरीज के सीजन 3 का हिस्‍सा नहीं बने। उसके पीछे खुद दिव्‍येंदु ने वजह बताई थी कि उस किरदार को निभाने में वे बाद में असहज होने लगे थे। इसके बाद दिव्‍येंदु पहले ‘द रेलवे मैन’ सीरीज में अपने जोरदार अभिनय का परिचय दे चुके हैं। अब वे एक बार फिर बेहद रोचक अंदाज में अपने फैंस के लिए कुछ धमाकेदार लेकर आने वाले हैं। इस सीरीज का अनाउंसमेंट भी अनोखे अंदाज में किया गया है। सीरीज के अनाउंसमेंट वीडियो में इंफ्लुएंसर कुशा कपिला के साथ दिव्‍येंदु नोंक झोंक करते नजर आ रहे हैं। आइए जानते हैं ओटीटी पर आने वाले इस शो के बारे में।

Also read: अक्टूबर में ओटीटी पर धमाल मचाएगी ये वेब सीरीज़ और फिल्में: October OTT Release

बहुत कम कहानियां जीवन के कुछ उन खास रिश्‍तों को लेकर बनाई जाती हैं जो जन्‍म से जुड़ते हैं और जीवन के सबसे सुनहरे दिनों की यादों का हिस्‍सा होते हैं। इन खास रिश्‍तों में से एक रिश्‍ता होता है भाई बहन का। इस रिश्‍ते के बारे में सोचते ही दिमाग में बचपन की यादें और भाई बहन की तकरार और प्‍यार जेहन में घूमने लगते हैं। मगर बचपन का ये तूफानी रिश्‍ता बड़े होते होते ठहराव के साथ और भी खूबसूरत हो जाता है। लेकिन क्‍या हो अगर बचपन जैसी झड़प जवानी में भी भाई बहनों के बीच होती रहे। ऐसी ही कुछ खट्ठी मीठी कहानी देखने को मिलने वाली है ‘लाइफ हिल गई’ में। इस सीरीज के अनाउंसमेंट वीडियो में भी इसकी झलक देखने को मिल रही है। दोनों की जिंदगी में कुछ ऐसा होने वाला है कि भाई-बहन के बीच तकरार शुरू हो जाएगी।

अच्‍छी जिंदगी जीने वाले दोनों भाई बहन दादा की प्रापर्टी के लिए काम्पिटीशन शुरू हो जाता है। दोनों एक दूसरे को नीचा दिखाने में लगे हुए हैं। ‘लाइफ हिल गई’ के अनाउंसमेंट वीडियो में दिव्‍येंदु सीरीज के बारे बताते हैं तो कपिला बीच में टोकते हुए कहती हैं कि मुझे लगता है कि तुम्‍हारी लाइन थोड़ी हिल गई है। क्‍योंकि ये मेरा भी शो है, तुम्‍हें याद नहीं है कि शो में हम सिबलिंग का रोल प्‍ले कर रहे हैं। तो दिव्‍येंदु कहते हैं कि हां अब इसे स्‍क्रॉल करके हटा भी नहीं सकते हैं। इसके बाद दोनों में नोंक झोंक शुरू हो जाती है। इसके बाद बीच में उन्‍हें रोकना पड़ता है और फाइनली शो का अनाउंसमेंट करते हैं। इन दोनों की नोंक झोंक देखने के लिए तैयार हो जाइए।

‘लाइफ हिल गई’ सीरीज की निर्माता हैं आरुषि निशंक, हिमश्री फिल्‍म्‍स। सीरीज का निर्देशन प्रेम मिस्‍त्री ने किया है। इसकी कहानी जसमीत सिंह भाटिया ने लिखी है। दिव्‍येन्‍दु और कुशा कपिला के अलावा इसमें विनय पाठक और मुक्ति मोहन भी महत्‍वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे। ‘लाइफ हिल गई’ की स्‍ट्रीमिंग जल्‍दी ही सिर्फ डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार पर शुरू होगी। सीरीज की स्‍ट्रीमिंग डेट अभी साझा नहीं की गई है। 

निशा सिंह एक पत्रकार और लेखक हैं, जिनका जन्म उत्तर प्रदेश के कानपुर जिलेमें हुआ। दिल्‍ली और जयपुर में सीएनबीसी, टाइस ऑफ इंडिया और दैनिक भास्‍कर जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्‍थानों के साथ काम करने के साथ-साथ लिखने के शौक को हमेशा जिंदा...