Summary: पर्सी को पति मान चुकी हैं डेलनाज
इस रिश्ते को कोई नाम देना डेलनाज को जरूरी नहीं लगता। दोनों पार्टनर्स और सोलमेट्स हैं। पर्सी तो वो पहले से ही उनके पति की तरह है...
Delnaaz Irani Marriage Reason: डेलनाज़ ईरानी की एक्टर राजीव पॉल से शादी 14 साल चली और 2010 में दोनों अलग हो गए। इसके बाद से डेलनाज़ लगभग 10 साल से डीजे पर्सी करकारिया के साथ रिलेशनशिप में हैं। हाल ही में उन्होंने बताया कि इतने लंबे रिश्ते में रहने के बावजूद वो शादी क्यों नहीं करना चाहतीं। उन्होंने ये भी माना कि उम्र के अंतर की वजह से उन्हें लंबे वक्त तक असुरक्षा भी महसूस होती थी।
डेलनाज़ ने हिन्दी रश को बताया, “पर्सी भी तलाकशुदा है। उसका भी तलाक बहुत बुरा था। हालांकि वो शुरू में शादी करने को लेकर काफी गंभीर था लेकिन मेरी तरफ से डर ज्यादा था… शायद इसलिए कि वो मुझसे नौ साल छोटा है। ये सुनने में भले अजीब लगे, लेकिन जब आप अंदर से टूटे हुए हों और आपकी जिंदगी में कोई नया आता है तो उसे समझने और उस पर भरोसा करने में वक्त तो लगता है।”
डेलनाज़ ने पर्सी को “एंजेल” बताया और माना कि पिछले रिश्ते के बाद पर्सी ने उनकी खूब देखभाल की। उन्होंने कहा, “उसने मुझे फिर से हंसना सिखाया, मुझे खुशी दी, सपोर्ट दिया और मेरी असुरक्षाओं को हटाया। उसने मुझे दोबारा प्यार पर विश्वास दिलाया। इस रिश्ते को कोई नाम देना मुझे जरूरी नहीं लगता। हम लाइफ पार्टनर्स और सोलमेट्स हैं। अगर मैं आज कोई पेपर भी साइन कर दूं, तो क्या बदलेगा… क्योंकि मेरे लिए तो वो पहले से ही मेरा पति है। मेरा दिल और मेरी आत्मा पर्सी के साथ है।”
मैं खो नहीं सकती पर्सी को

डेलनाज़ मानती हैं, “जो कुछ मेरे साथ हुआ उसके बाद मैं बहुत अंधविश्वासी हो गई थी। हम दोनों ही एस्ट्रोलॉजी और टैरो कार्ड्स में मानते हैं, और दिलचस्प बात ये कि जिन-जिन से मिले सबने यही कहा… ‘जैसे हो वैसे ही रहो, शादी मत करो।’ जैसे डॉक्टर किसी चीज के लिए मना करता है ताकि आपका भला हो। मेरे लिए शादी उस मुहर जैसी लगने लगी थी, जो शायद हमारी एनर्जी को बदल दे और मैं पर्सी को खोने का रिस्क नहीं लेना चाहती थी।”
समाज है क्या…
उन्होंने कहा, “मेरे पास आईआईटी या आईआईएम की डिग्री नहीं है, पर मुझे पता है क्या सच में जरूरी है … शादी का सर्टिफिकेट नहीं, बल्कि वो इंसान जिसने सालों से मेरा साथ दिया है।”डेलनाज़ ने उन ट्रोल्स को भी जवाब दिया जो उम्र के अंतर को लेकर उनकी बुराई करते हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें अपने परिवार और दोस्तों का पूरा सपोर्ट है। वे कहती हैं, “समाज क्या है? जब आप अंदर से टूटे होते हो या आप काम के लिए संघर्ष कर रहे होते हो, तब ये समाज कहां होता है?”
आसान नहीं था शादी तोड़ना
अपनी शादी को याद करते हुए डेलनाज़ ने बताया “अगर दो लोग साथ में खुश नहीं हैं, तो अलग होना बेहतर है। अगर हर दिन टकराव और नेगेटिविटी से भरा लगे, तो ये दोनों के लिए खराब है। इसलिए हमने अलग होने का फैसला लिया। ये आसान नहीं था, लेकिन समझदारी इसी में थी। हम दोनों मजबूत, संस्कारी परिवारों से हैं और कोई भी अपनी शादी खत्म नहीं करना चाहता। लेकिन बहुत सोचने और कोशिश करने के बाद, यही फैसला सही लगा।”
