फिल्म ‘सरबजीत’ की सफलता और अपने किरदार को मिलने वाली प्रशंसा से रणदीप हुड्डा बेहद खुश हैं। इस फिल्म के लिये न सिर्फ दर्शकों ने उन्हें पसन्द किया, समीक्षकों ने भी उनकी जमकर तारीफ की।
फिल्म ‘सरबजीत’ की सफलता की बात करते हुए रणदीप कहते हैं की ‘सरबजीत’ एक मानवता पर बनी हुई फिल्म है, यह फिल्म देखने के बाद हर इन्सान एक बेहतर इन्सान बनने की कोशिश करेगा और यही इस फिल्म की सबसे बड़ी सफलता है। इस फिल्म को कर्मिशियल फिल्म के रूप में नहीं लेना चाहिए। मैं तो बहुत खुश हूॅं। मुझे सबसे बड़ा कॉम्पलिमेंट मिला सरबजीत के परिवार से। उन्होनें कहा कि पूरी फिल्म में उन सबको लगा कि वह रियल सरबजीत को ही देख रहें हैं। इस रोल के लिये मिस्टर अमिताभ बच्चन ने भी मुझे एक एप्रीशिऐशन लेटर भेजा। मेरे पापा ने जब ये फिल्म देखी तो उन्होंने उन्होंने कहा, ” बेटा अब इसके आगे और क्या करेगा।”
इस फिल्म के लिये रणदीप ने 18 किलो वजन बढ़ाया था। रणदीप कहते हैं की यह फिल्म की जरूरत थी इसलिये मैंने 18 किलो वजन बढ़ाया था। रणदीप कहते हैं, “किसी भी मेल के लिये उसकी बॉडी एक वेनिटी होती है, उसे तोड़ने में बहुत दुःख होता है। डिप्रेशन भी होता है, यह फिजिकली और मेन्टली दोनों रूपों में अनहेल्दी भी होता है, इसलिये किसी को भी ऐसा करने सलाह नहीं दूंगा। वेट बढ़ाने के समय मैंने अपने रेफ्रिजरेटर से रोमान्स कर लिया था किन्तु अब दूर भागता हूॅं।

फिल्म ‘दो लफ्जों की कहानी’ में मैं एक मसल्स बाउंड फाइटर बना हूॅं, इस तरह की बॉडी बनाने में मुझे पूरे छः महिने लगे हैं। मैंने इरफान खान जो हिन्दुस्तान के सबसे बड़े मिक्स मार्शल आर्ट फाइटर हैं और बॉडी बिल्डिंग ट्रेनर मन्सूर सैयद से ट्रेनिंग ली। लेकिन कमाल देखिये लोगों को बॉडी बनाकर सिक्स पेक दिखा कर नाम मिलता है जबकि मुझे वेट बढ़ाकर तारीफ मिली । पर मुझे विश्वास है कि अब अगली फिल्म ‘दो लफ्जों की कहानी’ और ‘सुल्तान’ में दर्शकों को मेरी बॉडी पसन्द आयेगी।
अपने 16 साल के कैरियर में रणदीप ने विभिन्न तरह के किरदार निभाये हैं। आलिया भट्ट से लेकर ऐश्वर्या राय बच्चन जैसी हीरोइन्स के साथ काम किया है। इस विषय पर रणदीप कहते हैं, किसी भी फिल्म को साइन करते समय मैं सिर्फ अपने रोल और स्क्रिप्ट पर ध्यान देता हूॅं और फिर ये देखता हॅूं की निर्देशक कौन हैं । मेरे लिये फिल्म में को-एक्टर कौन हैं यह मायने नहीं रखता । अभी मुझे बहुत कुछ करना बाकी है। मेरे रोल मुझे ढूंढते हुए आते हैं, आगे भी आयेंगे।
अपनी निजी जिन्दगी में कई लोगों से रोमान्स के कारण रणदीप अक्सर चर्चा में रहे हैं और फिल्मों में भी रणदीप इन्टीमेंट सीन करने या किस करने के लिये मशहूर हैं। केतन मेहता की ‘रंग रसिया’ में रणदीप के इन्टीमेट सीनों को लेकर काफी बातें हुई थीं। रणदीप के अनुसार अगर फिल्म या कहानी की डिमांड है तो इन्टीमेट सीन तो होंगे ही और बेडरूम में आप लड़की को किस नहीं करेंगे तो क्या उसकी आरती उतारेगें। अपनी शादी की बात पर रणदीप बोले ‘फिलहाल तो मैं सिंगल हॅूं और अभी के लिये मैंने अपने प्रोफेशन से शादी करली है।’

रणदीप को एक्टिंग के अलावा घुड़सवारी का शौक है। अपने इस शौक को उन्होंने अपना एक प्रोफेशन भी बना लिया है। मुम्बई महालक्ष्मी में रणदीप के पास छः घोड़े हैं जो ओलम्पिक के गेम शो जम्पिगं में भाग लेते हैं । साथ ही उन्होंने गुड़गांव के सेक्टर 79 में एक गुड़गांव पोलो राइडिंग क्लब भी खोला है जिसमें 100 से भी ज्यादा घोड़े हैं। इस क्लब ने गुड़गांव गोल्फ क्लब के साथ टाईअप भी किया है। अपने शौक राइडिंग और एक्टिगं के बारें रणदीप कहते हैं,’मैं एक स्पोर्ट स्कूल में पढ़ा हूं और शुरू से ही मुझे एक्टिगं और राइडिंग का शौक था । मैं बेहद ब्लेस्ड हूं कि वही शौक आज मेरे प्रोफेशनल हैं। मैं शुक्रगुजार हूं अपनी सद्बुद्धि का मैंने इन दो चीजों को अपने प्रोफेशन के तौर पर चुना। अपने क्लब में मैं बच्चों को घुड़सवारी की ट्रेनिंग देता हूं। यह एक बहुत ही अच्छा स्पोर्ट है खासकर बच्चों के लिये। इससे बच्चों में लीडरशिप क्वालिटी बढ़ती है। वे नेचर के टच में रहते हैं और फूल, मिट्टी, लीद, धूप सबसे आपकी इम्यूनिटी बढ़ती हैं। साथ ही व्यायाम भी होता है।
नॉन फिल्मी बैकग्राउंड का होते हुए भी रणदीप हुड्डा ने अपनी मेहनत और लगन से फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जगह बनायीं है। रणदीप के अनुसार किसी एक्टर के लिए फिल्मी या नॉन फिल्मी बैकग्राउंड ज्यादा मायने नहीं रखते। आपमें प्रतिभा होनी चाहिए तभी काम मिलता है। स्टार किड्स को भी बिना टैलेंट के काम नहीं मिलता है। हां, एक डिसएडवांटेज ये है की नॉन फिल्मी बैकग्राउंड वालों को सही दिशा में बढ़ने का गाइडेंस नहीं मिलता।
ये भी पढ़े-
जब रणदीप ने बिन बताए किया काजल को किस
बिग बी की ‘टीई3एन’ है इमोशनल थ्रिलर, देखिए ट्रेलर
इस गाने में देखिए अनुष्का के लाजवाब डांस मूव्स
आप हमें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।
