Kajal Aggarwal's Baby
Kajal Aggarwal's Baby Name

Kajal Aggarwal’s Baby: अपनी अदाकारी और गॉर्जियस लुक्स से लोगों को अपना दीवाना बनाने वाली काजल के घर एक नन्हे मेहमान ने एंट्री ली है। 19 अप्रैल को काजल ने एक बेटे को जन्म दिया जिसके बाद एक्ट्रेस की बहन ने उसका नाम रखा है जो सुर्खियों का विषय बना है। आइए जानते हैं की आख़िर मौसी ने क्या नाम रखा है?

माता पिता बनना हर कपल का सपना होता है और शायद यही एक परफेक्ट लाइफ का उदाहरण भी है। कपल चाहे साधारण हो या फिर सेलिब्रिटी पैरेंट्स बनने के बाद हर कोई खुशी से पागल हो जाता है। वैसे ही अभिनेत्री काजल के घर भी आज खुशियों का ठिकाना नहीं रहा। आखिर हो भी क्यों न इस ऐक्ट्रेस के घर अब एक नया सदस्य जो आ गया है। हसबैंड वाइफ के बाद अब पुराने रिश्तों में एक नया रिश्ता जो जुड़ गया है। ऐक्ट्रेस और उनके पति गौतम पैरेंट क्लब में जुड़ने के बाद खुशी से झूम रहें हैं।

Kajal Aggarwal's Baby
Kajal Aggarwal and Gautam Kitchlu


वैसे तो बॉलिवुड किड्स के जन्म और उनके नाम को लेकर खबरें आना आम बात है लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि काजल ने अपने बेटे के नाम का जिम्मा अपनी बहन को दिया है। जहां एक ओर लोग काजल के बेटे की एक झलक पाने को बेताब हैं तो वहीं दूसरी ओर फैंस भी जानने को बेकरार हैं की आख़िर लिटिल प्रिंस का क्या नाम रखा गया है? लेकिन अपने फैंस को और न तड़पाते हुए काजल की बहन निशा अग्रवाल ने नाम को रिवील कर दिया है। काजल और गौतम के बेटे का नाम नील किचनु रखा गया है।

Kajal Aggarwal's Baby
Kajal’s sister Nisha Agarwal has revealed the name


निशा ने काजल के बेटे का नाम रखते हुएं एक स्वीट नोट्स भी छोड़ा। अपनी बहन काजल और जीजा गौतम को बेटे की खुशी की बधाई देते हुए और अपने भांजे के आने पर निशा नोट्स में लिखती हैं कि बीती शाम बहुत ज्यादा ही परफेक्ट और यादगार थी। हमने अपने प्रेशियस मंचकिन का वेलकम किया, जिसने हमारी दुनियां को पहले से और भी बहुत ज्यादा खूबसूरत बना दिया है।

Leave a comment