Celebs Look: ‘शशश कोई है’ से चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर अपना एक्टिंग डेब्यू करने और इसके बाद क्रेजी स्टूपिड इश्क में अनुष्का का किरदार निभाने के साथ एक्ट्रेस हिबा नवाब ने कई सारे किरदार से दर्शकों का दिल जीता है। उनका फैशन सेंस भी कमाल का है। इंस्टाग्राम पर उनके 1.9 मिलियन फॉलोअर्स हैं, जिन्हें वो अपनी खूबसूरत तस्वीरों से दीवाना बनाती रहती हैं। जानिए हिबा नवाब के पार्टी लुक्स के बारे में .. ।
Celebs Look: ब्लैक शॉर्ट ड्रेस

ब्लैक शॉर्ट ड्रेस को वेस्ट बेल्ट और हील्स के साथ कैरी कर हिबा बहुत खूबसूरत लग रही हैं। उन्होंने मैचिंग पर्स भी कैरी का हुआ है। आप भी उनका ये लुक ट्राई कर सकते हैं।
पिंक शॉर्ट ड्रेस

पिंक शॉर्ट ड्रेस में अपने हाथों में कोल्ड ड्रिंक का ग्लास लिए हिबा का लुक कमाल का है। खुले बालों में वो खूबसूरत लग रही हैं। ये पार्टी लुक ट्रेंड में भी है। जिसे आप भी अपना सकतीं हैं ।
शॉल्डरलेस ब्लैक ड्रेस

इस शॉल्डरलेस ब्लैक आउटफिट में हील्स के साथ मिनिमल मेकअप और खुले बालों में हिबा अच्छी लग रही हैं। अगर आपको पार्टी के लिए कुछ ब्लैक पहनना है तो आप ये लुक ट्राई कर सकती हैं। अपने सारे ही लुक्स में हिबा का अंदाज देखने लायक है।
पटियाला सूट

वेस्टर्न आउटफिट में एक्ट्रेस जितनी अच्छी लगती हैं उतनी ही खूबसूरत वो इंडियन आउटफिट में भी लगती हैं। व्हाइट कलर के इस सूट में मल्टीकलर दुपट्टा डाले उनका लुक कमाल का है। आप इसे भी ट्राई कर सकतीं हैं।
ग्रीन साड़ी

सूट के अलावा एक्ट्रेस का साड़ी लुक भी कमाल का है। डार्क ग्रीन कलर की ब्लैक बॉर्डर वाली इस साड़ी में उनका लुक कमाल का है। इसे उन्होंने ब्लैक नेट स्लीव्स ब्लाउज के साथ कैरी किया है जिसमें वो खूबसूरत नजर आ रही हैं।