हिबा के लुक्स को अपनाकर दिखें स्टाइलिश: Celebs Look
Hiba Stylish Look

Celebs Look: ‘शशश कोई है’ से चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर अपना एक्टिंग डेब्यू करने और इसके बाद क्रेजी स्टूपिड इश्क में अनुष्का का किरदार निभाने के साथ एक्ट्रेस हिबा नवाब ने कई सारे किरदार से दर्शकों का दिल जीता है। उनका फैशन सेंस भी कमाल का है। इंस्टाग्राम पर उनके 1.9 मिलियन फॉलोअर्स हैं, जिन्हें वो अपनी खूबसूरत तस्वीरों से दीवाना बनाती रहती हैं। जानिए हिबा नवाब के पार्टी लुक्स के बारे में .. ।

Celebs Look: ब्लैक शॉर्ट ड्रेस

Celebs Look 2022
Black Short Dress

ब्लैक शॉर्ट ड्रेस को वेस्ट बेल्ट और हील्स के साथ कैरी कर हिबा बहुत खूबसूरत लग रही हैं। उन्होंने मैचिंग पर्स भी कैरी का हुआ है। आप भी उनका ये लुक ट्राई कर सकते हैं।

पिंक शॉर्ट ड्रेस

Celebs Look in short dress
Pink Short Dress

पिंक शॉर्ट ड्रेस में अपने हाथों में कोल्ड ड्रिंक का ग्लास लिए हिबा का लुक कमाल का है। खुले बालों में वो खूबसूरत लग रही हैं। ये पार्टी लुक ट्रेंड में भी है। जिसे आप भी अपना सकतीं हैं ।

शॉल्डरलेस ब्लैक ड्रेस

Celebs Look in Shoulderless Dress
Shoulderless Dress

इस शॉल्डरलेस ब्लैक आउटफिट में हील्स के साथ मिनिमल मेकअप और खुले बालों में हिबा अच्छी लग रही हैं। अगर आपको पार्टी के लिए कुछ ब्लैक पहनना है तो आप ये लुक ट्राई कर सकती हैं। अपने सारे ही लुक्स में हिबा का अंदाज देखने लायक है।

पटियाला सूट

Celebs Look of Hiba
Hiba in Patiala Suit

वेस्टर्न आउटफिट में एक्ट्रेस जितनी अच्छी लगती हैं उतनी ही खूबसूरत वो इंडियन आउटफिट में भी लगती हैं। व्हाइट कलर के इस सूट में मल्टीकलर दुपट्टा डाले उनका लुक कमाल का है। आप इसे भी ट्राई कर सकतीं हैं।

ग्रीन साड़ी

hiba nawab Saree Look
Saree Look of Hiba

सूट के अलावा एक्ट्रेस का साड़ी लुक भी कमाल का है। डार्क ग्रीन कलर की ब्लैक बॉर्डर वाली इस साड़ी में उनका लुक कमाल का है। इसे उन्होंने ब्लैक नेट स्लीव्स ब्लाउज के साथ कैरी किया है जिसमें वो खूबसूरत नजर आ रही हैं।

Leave a comment