सब टीवी के शो जीजाजी छत पर हैं में इलायची का किरदार निभाने वाली हिबा नवाब ईद के मौके पर और भरी हुई हैं. हिबा से जब ये पूछा गया की इस साल वो ईद पर क्या करेंगी तो उन्होंने कहा, ‘‘यह ईद मेरे लिये बहुत खास होने वाला है, क्योंकि इस साल मैं इसे अपने परिवारवालों के साथ मना रही हूं। हमने सोचा है कि इस बार सभी परिवार के लोग और दोस्त एक ही जगह इकट्ठा होंगे। मैं उम्मीद करती हूं कि लज़ीज खाने के साथ खूब मजा आने वाला है। मेरी मां बहुत अच्छा खाना बनाती हैं और इस दिन वह कुछ बहुत ही बेहतरीन पकवान बनाती हैं। इस खास मौके पर मैंने घर को सजाने का सोचा है। मैं घर को फूलों के साथ सजाऊंगी। बहुत ज्यादा तो कुछ नहीं होगा, लेकिन सुंदर-सा माहौल तैयार करूंगी।’
‘जीजाजी छत पर हैं’ की इलायची इस तरह मना रही हैं ईद
