बात बॉलीवुड मूवीज की हो या बॉलीवुड एक्ट्रेस की, लोग बॉलीवुड की हर चीज के दीवाने है। हालांकि इसकी एक वजह यह भी है कि यहां हर पल कुछ अलग कुछ चटाकेदार होता है। वहीं अगर बात की जाए फैन फॉलोइंग की तो बी टाउन की इन नई हसीनाओं ने सबके दिलों पर राज करना शुरू कर दिया है। लड़कियां इन हीरोइनों की स्टाइल और फैशन की दीवानी है और हर स्टाइल को फॉलो कर रही है। आइए बात करते है कुछ ऐसी ही बॉलीवुड दीवास की जिन्होंने सबको अपना दीवाना बनाया है।

अनन्या पांडे

चंकी पांडेय की बेटी अनन्या पांडेय ने बहुत काम समय में अपनी फैन फॉलोइंग को लाखों में पंहुचा दिया है। आपको बता दें कि, अनन्या की मात्र दो ही मूवीज आई है जिसके बाद से ही इनकी अदा और स्टाइल के लाखों दीवाने बन गए है। फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से अपने करियर की शुरूआत करने वाली अनन्या अवॉर्ड फंक्शन में भी स्टाइलिश और खूबसूरत अंदाज में नजर आती हैं। जिसे देख सभी इनकी तारीफ किए बिना नहीं रह पाते। अनन्या की दूसरी मूवी “पति पत्नी और वो” में भी लोगों ने जमकर तारीफें की थीं।

सारा अली खान

नवाबों के खानदान से ताल्लुक रखने वाली सारा अली खान भी कुछ कम नहीं है। सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा ने तो पूरा सोशल मीडिया हिला रखा है। अपने स्टाइल और स्माइल से लोगों को दीवाना बनाने वाली सारा की भी फैन फॉलोइंग जम कर बढ़ रही है। इनकी फैन लिस्ट में तो सेलिब्रेटीज भी शामिल हैं। आपको बता दें कि, एक समय था जब सारा ओवरवेट थी लेकिन अब सारा एक दम फिट है। इनके ट्रांसमिशन से सभी दंग है।

तारा सुतारिया

दो फिल्मों में काम कर चुकी तारा सुतारिया अपने स्टाइल के साथ ही रिलेशनशिप की खबरों को लेकर भी काफी ट्रेंड में रहती है। तारा की स्टाइल और खूबसूरत अंदाजों से वे हमेशा तारीफें बटोरती है। तारा अक्सर ही इंस्टाग्राम पर तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं जिसे देख कर ही लोगों के दिल का हाल बेहाल रहता है। वहीं हाल ही में शेयर की उनकी बिकनी फोटोशूट की तस्वीरें काफी तेजी से वायरल हो रहीं है। जिसमें वो समंदर किनारे बैठकर पोल्का डॉट बिकनी में फोटोशूट करवा रही हैं।

कियारा आडवाणी

फिल्म कबीर सिंह की प्रीति रियल लाइफ में रील लाइफ से काफी अलग है। प्रीति के किरदार को लोगों ने खूब सराहा था, जिसके बाद अब कियारा रियल लाइफ में भी लोगों के दिलों में कब्ज़ा कर रही है। कियारा का स्टाइल बाकी सब से काफी अलग है। पिछले दिनों डब्बू रत्नानी के कैलेंडर के लिए कराएं टॉपलेस फोटोशूट की वजह से कियारा काफी सुर्खियों में रही। सोशल मीडिया पर भी उनके ये फोटोज काफी वायरल हुए।

आलिया भट्ट

अपनी क्यूटनेस से सबका दिल जीतने वाली आलिया भी कुछ कम नहीं है। आलिया ने अपनी शानदार एक्टिंग के साथ अपने जबरदस्त स्टाइल से लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई है। वहीं आलिया-रणबीर की शादी की खबरों को लेकर भी आलिया काफी सुर्खियों में बनी रहती है।

यह भी पढ़े। 
फैशन संबंधी हमारे सुझाव आपको कैसे लगे? अपनी प्रतिक्रियाएं जरूर भेेजें। आप फैशन संबंधी टिप्स व ट्रेंड्स भी हमें ई-मेल कर सकते हैं- editor@grehlakshmi.com