पापा बने 'मिर्जापुर' के गुड्डू भैया, ऋचा चड्ढा ने दिया बेटी को जन्म: Richa Chadha Baby Girl
Richa Chadha Baby Girl

Richa Chadha Baby Girl: बॉलीवुड एक्टर अली फज़ल और एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा पैरेंट बन गए हैं। एक्ट्रेस ने 16 जुलाई को बेटी को जन्म दिया है। कपल ने फैंस के साथ इस खुशखबरी को साझा किया है। इसके बाद फैंस और बॉलीवुड सेलेब्स उन्हें बधाईयां दे रहे हैं। हाल ही में ऋचा ने अपने इंस्टाग्राम पर मैटर्निटी फोटोशूट के पोस्ट शेयर किये थे। जिसमें वो अपने पति के साथ पोज़ देती हुई नजर आई थीं।

Also read: प्रेगनेंसी से पहले और दौरान ये है दीपिका पादुकोण की फिटनेस का राज: Deepika Pregnancy Fitness

ऋचा और अली ने जाहिर की खुशी

नन्ही परी के जन्म को लेकर ऋचा और अली ने एक स्टेटमेंट जारी किया, जिसमें उन्होंने कहा, ‘हमें ये बताते हुए खुशी हो रही है कि हमारी बेबी गर्ल का जन्म 16 जुलाई को हुआ है। हमारा परिवार नन्ही परी के आगमन से खुश है। फैंस और शुभचिंतकों का दुआओं के लिए शुक्रिया।’

फरवरी में दी थी खुशखबरी

ऋचा और अली ने साल 2017 में कोर्ट मैरिज के बाद साल 2022 में 4 अक्टूबर को लखनऊ में शादी की थी। कपल ने 2024 के फरवरी महीने में फैंस के साथ प्रेगनेंसी की खबर शेयर की। इसके बाद ऋचा कई मौकों पर अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आई थीं। वहीं उनको कोई बार पति के साथ भी स्पॉट किया गया जिसमें वो ऋचा का ध्यान रखते हुए नजर आ रहे थे।

बात करें ऋचा चड्ढा के करियर की तो फुकरे सीरीज में भोली पंजाबन के रोल में उन्हें काफी लोकप्रियता हासिल हुई। वहीं ‘हीरामंडी-दा डायमंड बाजार’ में उनके किरदार को काफी सराहा गया। अली फज़ल इन दिनों मिर्जापुर में गुड्डू भैया के किरदार को लेकर घर-घर में मशहूर हैं। इसके अलावा फैंस उनकी फिटनेस के भी दीवाने हैं।

वर्तमान में गृहलक्ष्मी पत्रिका में सब एडिटर और एंकर पत्रकारिता में 7 वर्ष का अनुभव. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी दैनिक अखबार में इंटर्न के तौर पर की. पंजाब केसरी की न्यूज़ वेबसाइट में बतौर न्यूज़ राइटर 5 सालों तक काम किया. किताबों की शौक़ीन...