शाहिद कपूर की 5 खास बातें

1. शाहिद की पहली फिल्म इश्क विश्क को बॅाक्स आफिस पर जबरदस्त सफलता मिली थी। इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट मेल डेब्यू का फिल्मफेयर अवार्ड मिला था।
2. फिल्म जब वी मेट शाहिद के करियर की दूसरी बड़ी सफलता रही। यह फिल्म इसलिए भी चर्चाओं मे रही कि इसके रिलीज़ से पहले शाहिद और करीना कपूर के लंबे रिलेशनशिप में विराम लग गया।
3. शाहिद कपूर ने डांस शैयमक डावर से सीखा है।
4. छोटे पर्दे पर शाहिद के फैन्स ने उन्हें झलक दिखला जा रिलोडेड में बतौर जज देखा था।
5. साल 2015 में शाहिद ने मीरा राजपूत से शादी की।