इन दिनों बॉलीवुड सेलेब्स एक दूसरे को सोशल मीडिया पर ट्विंकल खन्ना और ट्वीक इंडिया द्वारा शुरू किया गया चैलेंज #WhatsInYourDabba के तहत ये बता रहे हैं कि वो क्या खाते हैं और वो जो भी खा रहे हैं वो कैसे हेल्दी है। इस चैलेंज में जहां ट्विंकल ने बीटरूट टिक्की की रेसिपी फैन्स को बताई थी, वहीं अक्षय कुमार ने अवोकैडो टोस्ट और चिया पुडिंग की रेसिपी शेयर की थी।
कटरीना कैफ को अक्षय ने जब इस चैलेंज दिया तो उन्होंने सोशल मीडिया पर फैन्स के साथ अपना मिड डे स्नैक शेयर किया जो कि चावल से बनी इडली थे और उन्होंने बताया कि कैसे उनके डॉक्टर (बॉलीवुड सेलेब्स के पसंदीदा एक्युपंचरिस्ट डॉ जेवेल गमदिया) ने उन्हें ये कहा है कि फिट रहने के लिए उन्हें चावल से बचने की कोई जरूरत नहीं है। इसी पोस्ट में कटरीना ने बताया है कि वो कैसे इडली के साथ कभी सांभर या रस्म खाती हैं या फिर तीन तरह की चटनी खाती हैं।
चटनी में कटरीना मोरिंगा (सहजन या ड्रमस्टिक की पत्तियां) औऱ पालक की चटनी, टमाटर और चुकुंदर की चटनी और नॉर्मल नारियल की चटनी खाना पसंद करती हैं।
यह भी पढ़ें –अगर लॉन्ग से शॉर्ट हेयर चाहिए, तो ट्राई करें दीपिका जैसा हेयरकट
आपको हमारे ब्यूटी टिप्स कैसे लगे? अपनी प्रतिक्रियाएं हमें जरूर भेजें। ब्यूटी-मेकअप से जुड़े टिप्स भी आप हमें ई-मेल कर सकते हैं-editor@grehlakshmi.com
