सोनाली बेंद्रे ने हाल ही में खुलासा किया है की वो हाई ग्रेड कैंसर से पीड़ित हैं और इन दिनों वो इसी का इलाज़ करवा रही है. उधर इरफ़ान भी अपनी फॅमिली के साथ पिछले कुछ महीनो से न्यूरो एंडोक्राइन कैंसर के इलाज करा रहे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं की सोनाली बेंद्रे और इरफान के पहले ये सेलेब्स भी कैंसर के कष्ट से जूझ चुके हैं और इलाज के माध्यम से इस बीमारी को हरा कर वापस भी आएं हैं, पढ़िए –
लिसा रे
साल 2009 में कैनेडियन एक्ट्रेस और मॉडल लिसा रे ने कैंसर का इलाज़ करवाया था. इलाज पूरा होने के बाद लिसा ने माना की इस अनुभव से उन्होंने अपनी लाइफ को शालीनता और एन्जॉय करते हुए जीना सीखा है.
मनीषा कोइराला
मनीषा कोइराला को कैंसर होने के बारे में साल 2012 में पता चला था. उन्होंने इलाज के दौरान अपने फैंस के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें उनके बाल नहीं थे. हाल ही में उन्होंने फिल्म संजू से एक्टिंग की दुनिया में वापसी की है.
मुमताज़
साठ के दशक में बॉलीवुड पर राज़ कर चुकी अभिनेत्री मुमताज़ को 54 साल की उम्र में कैंसर होने का पता चला था. लेकिन मुमताज़ दरी नहीं और उन्होंने इलाज़ करा कर इस बीमारी को हरा दिया था.
युवराज सिंह
साल 2011 के वर्ल्ड कप के बाद भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह को लंग्स में कैंसर होने का पता चला. उन्होंने कीमोथेरेपी से इस बीमारी से पीछा छुड़ाया और उनके फंस ने उन्हें फिर 2012 में फील्ड पर वापसी करते देखा.
अनुराग बासु
गैंगस्टर, लाइफ इन अ मेट्रो, बर्फी जैसी फिल्में बना चुके अनुराग बासु भी एक ज़माने में कैंसर की गिरफ्त में आये थे, उन्हें ब्लड कैंसर हुआ था, लेकिन इस बीमारी से लड़ कर उन्होंने खुद को फिर से फिट किया है.