माना जा रहा है कि आमिर खान को ‘असहिष्णुता’ वाले बयान की वजह से ‘अतुल्य भारत’ के अभियान से हटाया गया है। लेकिन वही दूसरी तरफ इस मामले में पर्यटन और संस्कृति मंत्री महेश शर्मा ने कुछ समय पहले बयान दिया था कि आमिर को अतुल्य भारत के लिए विज्ञापन एजेंसी मेककैन एरिकसन ने चुना था, जिसका सरकार के साथ अनुबंध खत्म हो गया है।
10 साल से हैं आमिर अतुल्य भारत का हिस्सा-
ब्रांड एंबेसडर की जिम्मेदारी से हटने के बाद बॉलीवुड के मि.परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने कहा था कि –

अमिताभ और प्रियंका भी नहीं लेंगे पैसे-
बी टाउन में ऐसी खबरें है कि अतुल्य भारत अभियान के लिए अमिताभ और प्रियंका ने किसी भी तरह की फीस लेने से मना कर दिया है। वह इस अभियान को नि:शुक्ल रूप से करना चाहतें हैं।
लिस्ट में था इनका भी नाम
आमिर की छुट्टी होने के बाद ब्रांड एंबेसडर के रूप में अमिताभ बच्चन के साथ-साथ अक्षय कुमार, प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण और आर. माधवन के नाम की भी चर्चा चल रही थी।
