भारती सिंह की शादी खुद भारती और हर्ष के लिए जितनी खास है उतनी ही खास भारती के लाखों फैन्स के लिए भी है। जाहिर है सबको इंतज़ार है भारती को एक दुल्हन के रूप में देखने का। अब जब शादी के दिन करीब आ चुके हैं तो जाहिर है भारती का बार्डरोब भी लगभग तैयार हो ही चुका है और भारती और हर्ष दोनों ही शादी की लास्ट मिनट तैयारियों में जुटे हुए हैं।
भारती के जिस लुक का लोगों को बड़ी बेसब्री से इंतज़ार है, वो लहंगा डिज़ाइन किया है आकाशी डिज़ाइन स्टूडियोज़ की डिज़ाइनर आध्या का।

आध्या ने ही भारती के मेहंदी और हल्दी फंक्शन के लुक्स भी डिज़ाइन किए हैं। लेकिन जैसा कि कहा जाता है कि शादी की तैयारियों में थोड़ी बहुत उंच नीच तो हो ही जाती है, ऐसा ही कुछ भारती की शादी में हो रहा है। एक तरफ भारती तेजी से अपना वेट कम कर रही हैं, जिसकी वजह से जो भी ड्रेस बन रहे हैं उसका फिटिंग उनको सही नहीं आ रहा है।
लेकिन भारती ने हाल ही में कहा है कि मेरा घटता वजन एक बहुत बड़ा कारण है कि क्यों मेरे ड्रेसेज़ और मेरा लहंगा तैयार होने में देर लग रहा है। लेकिन मेरा लहंगा इतना सुन्दर है कि शादी करने का मेरा उत्साह और बढ़ गया है।
