कॉमेडी क्वीन भारती और हर्ष परिणय सूत्र में बंध चुके हैं और अब दोनों एक दूसरे के साथ कुछ बेहतरीन पल गोवा में ही बिता रहे हैं। बता दें दोनों ने 3 दिसंबर को गोवा में शादी की है और शादी के सभी फंक्शन्स जैसे मेहंदी, चूड़ा सेरेमनी, संगीत, बेचलर पार्टी और रेसेप्शन आदी चार दिनों तक चले थे । इस शादी में एंटरटेन्मेंट खासतौर से टीवी के कई सेलेब्स पहुंचे और सबने भारती और हर्ष के साथ खूब मस्ती भी की।
अब जब सारे मेहमान गोवा से जा चुके हैं, तो भारती और हर्ष फुरसत के कुछ पल साथ में बिता रहे हैं। शादी के पहले भारती जहां शादी की शॉपिंग और तैयारियों में बिज़ी थी, वहीं हर्ष अपने प्रोडक्शन हाउस के लास्ट मिनट वाले सारे काम निपटा रहे थे ताकि शादी के बाद ये दोनों कुछ समय साथ में रिलैक्स कर सकें। 
 
 



 
वैसे अगर आप ये सोच रहे हैं कि भारती और हर्ष गोवा में ही अपना हनीमून मना रहे हैं तो बता दें कि आप गलत सोच रहे हैं। भारती ने अपने हनीमून के लिए कुछ और ही प्नेलान कर रखा है। 



 
अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो शादी के बाद लगभग एक महीने के लिए यूरोप ट्रिप पर जाएंगे और कोई काम नहीं करेंगी। भारती ने कहा था कि उन्होंने हर्ष को भी उस समय कोई भी फोन उठाने के लिए मना किया है। ये भी एक वजह है कि हर्ष शादी के पहले ज्यादा से ज्यादा काम निपटाने में ही बिज़ी रहे। 
 



 
फिलहाल हम भारती और हर्ष के यूरोप ट्रिप के फोटोज़ का इंतज़ार कर रहे हैं। 
 
 
ये भी पढ़े-