इमरान हाशमी की ये किताब उनके उन अनुभवों पर आधारित है जब उनके बेटे अयान का कैंसर ट्रीटमेंट चल रहा था। इस किताब में हाशमी ने अपने और अपने परिवार के उन मुश्किल पलों से गुजरने और उससे उबरने से जुड़े अपने अनुभव शेयर किए हैं। एक पेरेंट के लिए अपने 3 साल 11 महीने के बच्चे को कैंसर ट्रीटमेंट से गुजरते हुए देखने का दर्द और उससे मिली सीख को साझा किया है। इमरान के फैन्स को बता दें कि अब अयान 6 साल के हैं और सेहतमंद है।

गौरतलब है कि यह किताब अभी से सोशल जगत में ट्रेंडिंग है और अभी से इस किताब को अमेज़न पर बेस्टसेलर की सूची में शामिल किया गया है। इस किताब के लिए प्री-ऑर्डर भी शुरू हो गए हैं। यह किताब मार्केट में 1 अप्रैल, 2016 को लॉन्च होगी।
इमरान ने कुछ दिनों पहले ही फिल्म ‘राज थ्री’ की शूटिंग खत्म की है और आजकल क्रिकेटर मोहम्मद अज़हरुद्दीन की जीवनी पर बन रही फिल्म में ‘अजहर’ की शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्म में इमरान मुख्य भूमिका में दिखेंगे।
देखिए फिल्म ‘अज़हर’ का ट्रेलर-

