Posted inसेलिब्रिटी

मोटिवेशनल बुक है ‘द किस ऑफ लाइफ’

हाल में ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इमरान हाशमी की बुक ‘द किस ऑफ लाइफ’ लॉन्च की। कुछ ही दिनों पहले इस बुक का कवर लॉन्च हो चुका है। यह बुक इमरान के बेटे (अयान) की लाइफ पर बेस्ड है और इसे बिलाल सिद्दकी लिखा है। यह एक मोटिवेशनल बुक है जो मुश्किल हालातों से निकलने और एक अच्छा पॉजीटिव लाइफ जीना सिखाती इमरान के अनुसार यह बुक सिर्फ कैंसर से पीड़ित लोगों के लिए नहीं है बल्कि किसी भी व्यक्ति को हर सिचुएशन मे जीना सिखाती है। इस अवसर पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि,” मेरी नजर में अयान इमरान हाशमी से काफी बड़े स्टार है जिन्होंने कैंसर जैसी बीमारी को पछाड़ कर जिंदगी की रेस को जीता है।” देखिए तस्वीरें-

Posted inसेलिब्रिटी

इमरान हाशमी की बुक बन गई बेस्टसेलर

इन दिनों अपनी फिल्म ‘अज़हर’ की शूटिंग में व्यस्त इमरान हाशमी ने हाल में ही अपनी बुक ‘द किस ऑफ लाइफ’ का कवर लॉन्च किया है। यह किताब इमरान ने लेखक बिलाल सिद्दिकी के साथ मिलकर लिखी है।

Gift this article