तो आज हम बात करेंगे बॉलीवुड की उन एक्ट्रेस्स की जो जिम में घंटों पसीना बहाते हैं और फिटनेस के मामले में कड़ी टक्कर दे रही हैं।  
1.अपनी खूबसूरती से सबको घायल कर देने वाली एक्ट्रेस दिशा पाटनी बॉलीवुड की टॉप हिरोइनों में शुमार हैं। उनकी एक्टिंग भी लोगों को खूब पसंद आती है। लेकिन वह अक्सर अपनी फिटनेस और सेक्सी फिगर को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं।
2.बॉलीवुड की ‘आईटम गर्ल’ के नाम से मशहूर मलाइका अरोड़ा 45 साल की हैं, लेकिन उनकी फिटनेस को देखकर उनकी उम्र का पता लगाता बेहद मुश्किल है। क्योंकि अपने आप को फिट रखते हुए उन्होंने एक मिशाल कायम की हुई है।
View this post on Instagram

#midweekmotivation …. look Wat u made me do ……. @samsmith @namratapurohit 😜😜😜 @reebokindia

A post shared by Malaika Arora (@malaikaaroraofficial) on

3.बॉलीवुड की ‘दबंग गर्ल’ सोनाक्षी सिन्हा ने जब इंडस्ट्री में एंट्री की थी तो उस समय उनका वजन ज्यादा था। लेकिन अब सोनाक्षी की फिगर देख हर कोई हैरान है। क्योंकि एक्ट्रेस ने अपने जिम जा कर अपनी बेहतरीन फिगर बना ली हैं। सो
View this post on Instagram

“Skippin” that lazy sunday vibe today… you? 👊🏼 how u like my new gym jam @badboyshah?

A post shared by Sonakshi Sinha (@aslisona) on

4.एक्ट्रेस करीना कपूर खान आज भी बॉलीवुड न्यू एक्ट्रेस से कम नजर नहीं आती हैं। इसका सीधा सा कारण हैं उनकी फिटनेस और उनका खतरनाक वर्कआउट। करीना ने अपने आप को परफेक्ट रखने के लिए कभी भी GYM जाना नहीं छोड़ा है।
View this post on Instagram

Not giving up even on Holiday 💪 @nainas89

A post shared by Kareena Kapoor Khan (@therealkareenakapoor) on

5.एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस बॉलीवुड की क्यूट हिरोइन में से एक हैं। बात करें उनकी फिगर की तो उनकी स्लिम फिट फिगर का राज यह है कि वह रोजाना वर्कआउट में सबसे ज्यादा ध्यान लगाती हैं।
6.बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट अपनी फिल्मों में बेहतर काम कर रही हैं। साथ ही वह अपने फिगर पर भी पूरा ध्यान देती हैं। आलिया की फ्लोलेस स्किन के पीछे भी उनके वर्कआउट का ही हाथ है।
View this post on Instagram

Try try untill you fly 🤘🧚‍♂

A post shared by Alia 🌸 (@aliaabhatt) on

7.कैटरीना कैफ ने फिल्मों में अपनी एक्टिंग और डांस पर बहुत ही ध्यान दिया है। बात करें उनके जबरदस्त डांस की तो वह इसके लिए सबसे ज्यादा वर्कआउट करती हैं।
View this post on Instagram

Work on you, for you. @reebokindia @reebokclassicindia #TarunVishwa

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on