हाल ही में माधुरी दिक्षित दुबई के जाने माने इंडस्ट्रियलिस्ट डॉ. धनंजय दतर की मराठी भाषा में छपी जीवनी मसाला किंग- अथवनिंचा प्रवास का अनावरण किया था। इस मौके पर माधुरी ने आसमानी नीले रंग की साड़ी पहनी थी और उसके उपर से गुजराती लुक वाली जैकेट डाल रखी थी। माधुरी का ये लुक न सिर्फ साड़ी के हमेशा से चल रहे स्टाइल्स से हटकर था, ये साड़ी के साथ कोटी या जैकेट का ये कॉम्बिनेशन अपने आप में काफी फेस्टिव था और इसे वेडिंग सीज़न्स में भी ट्राई किया जा सकता है। इस मौके के लिए माधुरी की स्टाइलिंग स्टाइलिस्ट एमी पटेल ने की थी।
एक समय था जब साड़ी को ज्यादातर लोग बोरिंग मानने लगे थे, लेकिन शिल्पा शेट्टी, सोनम कपूर जैसे सेलेब्स ने साड़ियों को फिर से लोगों के बीच फैशनेबल स्टेटस दे दिया था।
