हर रिलेशनशिप की अपनी अलग कहानी होती है, जिसमें वक्त के साथ कई सारे बदलाव देखने को मिलते हैं… रिश्तों की कुछ ऐसी अनसुलझी दास्तां लेकर आ रही है ‘पवन एंड पूजा’। जी हां, हम बात कर रहे हैं एमएक्स ओरिजनल सीरिज ‘पवन एंड पूजा’ की, जिसमें एक साथ तीन जेनेरेशन का प्यार और रिलेशनशिप देखने को मिलेगा। शो में बुजुर्ग दम्पती के रूप में जहां महेश मांजरेकर और दीप्ति नवल नजर आएंगे, वहीं व्यस्क कपल के रूप में गुल पनाग और शरमन जोशी। वहीं इन दोनो के अलावा यंग जेनरेशन के रिलेशनशिप को बयां करते नताशा भारद्वाज और तरुण रैना । इस तरह से शो में तीन कपल की कहानियां देखने को मिलेंगी, जो अपने रिलेशनशिव को लेकर उधड़बुन में लगे हुए हैं। खास बात ये है कि इन तीनो कपल का नाम पवन एंड पूजा है।

इस शो की स्टार कास्ट बुद्धवार को दिल्ली में थी, जहां शो के कलाकार महेश मांजरेकर, गुल पनाग और नताशा भारद्वाज ने इसकी कहानी और अपने किरदारों के बारे में बातचीत की।
