मल्लिका की फिल्म ‘टाइम रेडर्स’ की शूटिंग चाइना के बर्फीले इलाकों में हुई है और इस फिल्म का निर्देशन हांककांग स्थित डेनियल ली ने कियी है। इसी फिल्म के साथ मल्लिका कान्स फिल्म समारोह में गुरूवार को पहुंची और रेड कारपेट पर उतरीं।
मल्लिका ने अपने ट्विटर अकाउन्ट पर डाली ये पोस्ट-
Thank you @GeorgesHobeika for this stunning gown,diamonds by @Mellerio, hair by @dessange and make up by @Dior pic.twitter.com/BwOCZ72YBJ
— Mallika Sherawat (@mallikasherawat) May 11, 2016
इस साल कान्स फिल्म समारोह में भाग लेने वाली सभी इंडियन अभिनेत्रियों में मल्लिका सबसे पहले फ्रांस पहुंची हैं।
Thank you all for making my red carpet opening ceremony such a great success! #Cannes2016 @Festival_Cannes pic.twitter.com/wAoXWyb32m
— Mallika Sherawat (@mallikasherawat) May 12, 2016
रेड कारपेट पर उतरने के कुछ मिनट पहले की ये तस्वीर मल्लिका ने अपने ट्विटर अकाउन्ट पर शेयर की
Minutes before the red carpet @France3tv @GeorgesHobeika #Cannes2016 #CannesFilmFestival #OpeningCeremony pic.twitter.com/0l0G8zhkjo
— Mallika Sherawat (@mallikasherawat) May 11, 2016
मल्लिका पहली बार साल 2005 में अपनी फिल्म ‘मिथ’ लेकर कान्स फिल्म फेस्टिवल में पहुंची थीं और तब से लेकर अब तक वो लगभग हर साल वहां अपनी उपस्थिति दर्ज कराती आ रही हैं। गौरतलब है कि मल्लिका अक्सर कान्स में पहुंचने वाली कई हाई प्रोफाइल एक्ट्रेस के मुकाबले ज्यादा लाइम लाइट में रहती हैं। पहली बार जब वो कान्स गई थीं, तो उनके साथ हांगकांग के लोकप्रिय अभिनेता और मार्शल आर्टिस्ट जैकी चैन थे। फिर जब मल्लिका अपनी फिल्म ‘हिस’ लेकर कान्स पहुंची, तो वो रेड कार्पेट पर एक जिंदा सांप लेकर उतरी और मीडिया में छा गई। गौरतलब है कि इस काम के लिए मल्लिका ने किसी पी आर एजेन्सी की मदद नहीं ली थी।
हालांकि पिछले दो-तीन सालों से मल्लिका कान्स में खुद को सेफ रख रही हैं और चाहे कोई इंटरव्यू होया फिर ड्रेस का सलेक्शन हो, बहुत संभलकर चल रही हैं।
ये भी पढ़े-
जानिए कान्स फिल्म फेस्टिवल में बॉलीवुड के बेस्ट मोमेंट्स
अब अनीता भाभीजी के पति की जगह लेगा कोई और
आप हमें फेसबुक , ट्विटर और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।