Celebrity Beauty Tips: एक्ट्रेस मानवी गगरू अपनी खूबसूरती से हमेशा ही फैंस का दिल जीतती हुई नजर आती हैं। टीवीएफ ट्रिपलिंग, फोर मोर शॉट्स प्लीज समेत कई प्रोजेक्ट में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरने वाली ये अदाकारा अपनी स्किन का बहुत ज्यादा ख्याल रखती हैं। यही वजह है कि उनकी परफॉर्मेंस में खूबसूरती हमेशा चार चांद लगाती हुई नजर आती है।
हर व्यक्ति को खूबसूरत लगना पसंद होता है और लड़कियां तो खास तौर पर अपनी खूबसूरती पर ध्यान देना पसंद करती हैं। हमें हम आपको मानवी के कुछ स्किन केयर टिप्स से रू-ब-रू करवाते हैं जिनके जरिए आप भी खूबसूरत और ग्लोइंग त्वचा पा सकती हैं।
Celebrity Beauty Tips:मानवी का स्किन केयर रूटीन
एक्ट्रेस के स्किन केयर रूटीन की बात करें तो वह सुबह के समय में फेस सिरम, क्रीम और सनस्क्रीन का इस्तेमाल करती हैं। उनके डेली रूटीन में सनस्क्रीन एक ऐसी चीज है जिसका उपयोग करना वह कभी भी नहीं भूलती हैं। वह भले ही घर में रहे या फिर बाहर जाएं लेकिन वह हमेशा इसका इस्तेमाल करती हैं। रात के समय में वह अपने चेहरे पर सीरम का इस्तेमाल करती हैं।
पसंदीदा मेकअप प्रोडक्ट
डिस्को मेकअप प्रोडक्ट में सबसे ज्यादा आईलाइनर पसंद है और यह उन्हें अलग-अलग रंगों में पसंद आते हैं। ब्लू, ब्लैक, पिंक सभी तरह के आईलाइनर लगाना वो प्रेफर करती हैं। इसके अलावा एक्ट्रेस को इल्यूमिनेटर बहुत पसंद है उनका कहना है कि इससे आप फाउंडेशन के साथ या फिर पहले अप्लाई कर सकते हैं जिससे आपकी त्वचा को ग्लो मिलता है। एक्ट्रेस के ग्लैम लुक की बात करें तो सिर्फ आई लाइनर और लिपस्टिक से वो अपने लुक को ग्लैमरस बनाती हैं।
ऐसे रखती हैं बालों का ध्यान

इनके साथ मानवी अपने बालों का ख्याल रखना बिल्कुल नहीं भूलती हैं और यही वजह है कि उनके बाल हमेशा खूबसूरत नजर आते हैं।उन्हें जब भी समय मिलता है वह अपनी मां से बालों में चंपी करवा दी है ताकि उन्हें ठीक तरह से पोषण मिल सके। एक्ट्रेस को हेयर स्पा कराने में ज्यादा इंटरेस्ट नहीं है क्योंकि इसकी वजह से कई सारे केमिकल उनके बालों में जाते हैं जो उन्हें पसंद नहीं आता है।
कुछ इस तरह से मानवी अपने चेहरे और बालों का ध्यान रखती हैं। अगर आप भी अपनी त्वचा को खूबसूरत बनाए रखना चाहते हैं तो घर से निकलना हो या नहीं सनस्क्रीन लगाना कभी भी ना भूलें। इसी के साथ ही केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स से जितना हो सके उतना बचाव करें। इससे आपकी त्वचा और बाल हमेशा खूसबूरत बने रहेंगे।
