bts v receives special warrior title
bts v receives special warrior title

Overview:

कोरियन पॉप सिंगिंग ग्रुप बीटीएस के सिंगर किम तेह्युंग यानी वी ने अपने सैन्य प्रशिक्षण के दौरान इतिहास रच दिया है। वी ने अपने नाम एक ऐसी उपलब्धि लिखी है, जो लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा है।

BTS V Receives Special Warrior Title: कोरियन पॉप सिंगिंग ग्रुप बीटीएस के दीवाने दुनियाभर में हैं। इस पॉप ग्रुप के टैलेंटेड मेंबर्स ​​किम तेह्युंग यानी वी और किम नाम जून यानी आरएम 10 जून को अपना सैन्य प्रशिक्षण पूरा करके लौटे हैं। 18 महीने के इस लंबे प्रशिक्षण के बाद जैसे ही दोनों सिंगर्स बाहर आए, फैंस ने खुशी से उनका स्वागत किया। अब बीटीएस फैंस को एक और बड़ी खुशखबरी मिली है।

वी को मिला यह बड़ा सम्मान

बीटीएस के वी यानी किम तेह्युंग को सैन्य प्रशिक्षण के दौरान उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कार मिल है। कड़ी मेहनत और अनुशासन के लिए वी को एलीट स्पेशल ड्यूटी टीम से ‘स्पेशल वॉरियर’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार वी को उनके असाधारण प्रदर्शन के लिए दिया गया है। इससे यह साबित होता है कि वी ने पूरी ईमानदारी और लगन के साथ इस प्रशिक्षण को पूरा किया है। बीटीएस फैंस के लिए यह गर्व की बात मानी जा रही है। फैंस वी की इस उपलब्धि पर उनपर प्यार और सम्मान लुटा रहे हैं।

इसलिए दिया गया स्पेशल वॉरियर अवार्ड

जानकारी के अनुसार ‘स्पेशल वॉरियर’ खिताब सैन्य प्रशिक्षण के दौरान शानदार प्रदर्शन और युद्ध कौशल के लिए दिया जाता है। शारीरिक फिटनेस, निशानेबाजी और अनुशासन की कसौटी पर खरा उतरने वालों को इससे सम्मानित किया जाता है। आपको बता दें कि प्रशिक्षण के दौरान वी को विशेष बल इकाई में सार्जेंट के रूप में नियुक्त किया गया था।

अब ये होगा वी के लिए खास

यह सम्मान मिलने के साथ ही वी का नाम हमेशा के लिए इतिहास में दर्ज हो गया है। अब इस बीटीएस मेंबर की फोटो यूनिट के हॉल ऑफ फेम में लगभग एक साल तक ‘स्पेशल वॉरियर’ टाइटल के साथ लगाई जाएगी। आपको बता दें कि एलीट स्पेशल ड्यूटी टीम अपने कठोर प्रशिक्षण और मानसिक चुनौतियों के लिए जानी जाती है। वी की उपलब्धि न केवल उनकी क्षमताओं को दर्शाती है। बल्कि ग्लोबल सुपरस्टार होने के बावजूद अपने कर्तव्य के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता को भी दर्शाती है।

प्रशिक्षण के दौरान लगी चोट

वी और आरएम 11 दिसंबर, 2023 को सैन्य प्रशिक्षण के लिए गए थे। 3 मार्च, 2025 को वी ने वीवर्स ऐप के जरिए अपने फैंस को बताया कि उन्हें छुट्टी मिलने में बस 99 दिन बाकी हैं। हालांकि इस दौरान वी ने यह भी बताया कि प्रशिक्षण के दौरान उनकी रिब यानी पसली खिसक कई थी। लेकिन अब वह पहले से ठीक हैं।

वी-आरएम साथ हुए लाइव

10 जून को सैन्य प्रशिक्षण पूरा करके लौटे वी और आरएम ने वीवर्स पर लाइव आकर अपने फैंस से बातचीत की। इस दौरान दोनों स्टार्स ने प्रशिक्षण के दौरान अपने अनुभव शेयर किए। साथ ही आर्मी का भी धन्यवाद दिया। उन्होंने बताया कि अनिवार्य सैन्य प्रशिक्षण से उनमें कई शारीरिक और मानसिक बदलाव आए हैं।

सुगा की ट्रेनिंग इस दिन होगी पूरी

बीटीएस मेंबर जंगकुक और जिमिन ने भी अपनी आर्मी ट्रेनिंग पूरी कर ली है। ग्रुप के मेंबर सुगा की ट्रेनिंग 21 जून को पूरी हो जाएगी। ऐसे में करीब तीन साल बाद सभी बीटीएस मेंबर्स अपने ग्रुप में एक साथ नजर आएंगे।

मैं अंकिता शर्मा। मुझे मीडिया के तीनों माध्यम प्रिंट, डिजिटल और टीवी का करीब 18 साल का लंबा अनुभव है। मैंने राजस्थान के प्रतिष्ठित पत्रकारिता संस्थानों के साथ काम किया है। इसी के साथ मैं कई प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबों की एडिटर भी...