The Hindi Womens magazines on Fashion, Beauty, Entertainment, Travel, Health, Parenting , cookery religion , astrology – daily dose for the smart housewife.
स्टार परिवार अवार्ड्स 2016 पर्व वर्ली में एनएससीआई परिसर में आयोजित किया गया था। कहने की जरूरत नहीं है, यह ग्लैमर और चकाचौंध पर उच्च था। इस बार भी हुए स्टार परिवार अवार्ड्स में अभिनेताओं और अभिनेत्रियों का जलवा देखने लायक था। ये है मोहब्बतें के रमन (करण पटेल) और इशिता (दिव्यांका त्रिपाठी) सबसे ज्यादा पुरस्कारों जीते खासकर दिव्यांका ने 5 अवार्ड जीतकर रिकार्ड बनाया है। दिव्यांका एक नीले रंग की साड़ी में शानदार लग रही थी । हालांकि, वह दीपिका सिंह,देवोलीना भट्टाचार्य और अनुजा साठे, भी काफी खूबसूरत लग रही थी और उन्हें अपने ग्लैमरस ड्रेसेस और गाउन में कड़ी टक्कर दे रही थी।
फराह खान और रेमो डिसूज़ा ने भी कार्यक्रम में काफी मस्ती करते नजर आए। अमर उपाध्याय बेटों के साथ लाल कालीन की शोभा बढ़ाई।दहलीज़ के हर्षद अरोड़ा एक बंद गले वाले कुर्ते में सुंदर लग रहे थे और रोहन मेहरा उर्फ नक्श भी कमाल लग रहे थे ।
जानिए किन-किनको मिला कौनसा अवार्ड-
पसंदीदा बेटा: सिया राम के के लिए राम उर्फ आशीष शर्मा
पसंदीदा माँ : ये है मोहब्बतें के लिए इशिता उर्फ दिव्यांका त्रिपाठी।
पसंदीदा ससुर : मेरे अंगने में के लिए राघव श्रीवास्तव उर्फ वरुण बडोला
पसंदीदा पति: ये है मोहब्बतें के लिए रमन भल्ला उर्फ करण पटेल
पसंदीदा पत्नी: ये है मोहब्बतें के लिए दिव्यांका त्रिपाठी
पसंदीदा अंतर्राष्ट्रीय जोड़ी: रमन और इशिता (करण पटेल, दिव्यांका त्रिपाठी) ये है मोहब्बतें के लिए
पसंदीदा जोड़ी: रमन और इशिता (करण पटेल, दिव्यांका त्रिपाठी) ये है मोहब्बतें के लिए
सबसे स्टाइलिश अभिनेता: ये है मोहब्बतें के लिए शगुन (अनीता हसनदानी )
पसंदीदा बहू: ये है मोहब्बतें के लिए इशिता भल्ला (दिव्यांका त्रिपाठी)