स्टार प्लस पर आने वाला धारावाहिक ये है मोहब्बतें काफी लोगों का पसंदीदा प्रोग्राम है। खासतौर से इसमें इशिता का किरदार निभाने वाली दिव्यांका त्रिपाठी को लोग काफी पसंद करते हैं। इन दिनों शो में खूब ड्रामा देखने को मिल रहा है ।रमन और इशिता साहिल के खिलाफ सबूत इकठ्ठा करने में लगे हुए है। वहीं ऐसा भी सुनने में आ रहा है जल्द ही रोहन की बॉम्ब ब्लास्ट में मौत भी हो जाएगी।

बता दें कि इस सीरियल को जल्द ही ऑफ एयर किया जाना है, ऐसे में निर्माता आए दिन इसमें एक के बाद एक ट्विस्ट लेकर आ रहे है। यहां तक की शो के बंद होने की खबरों से पहले ऐसा भी सुनने में आया था कि एकता कपूर इस सीरियल का दूसरा सीजन भी लाने वाली है। ऐसे में कई लोग अनुमान लगाने लगे थे कि इस सीरियल में भी दिव्यांका ही मुख्य किरदार में नजर आने वाली है।

वैसे अगर आप भी ऐसा ही सोच रहे थे तो आपका दिल टूट सकता है। जी हां टेलीचक्कर की एक रिपोर्ट की माने तो दूसरे सीजन में दिव्यांका लीड रोल में नहीं नजर आएंगी।

रिपोर्ट के मुताबिक एकता और बालाजी टेलीफिल्म्स ये है मोहब्बतें 2 की जमकर तैयारी कर रहे है। निर्माताओं ने दूसरे सीजन के लिए अंकाक्षा सिंह के नाम को फाइनल भी कर लिया है। अंकाक्षा को आखिरी दफा सीरियल ना बोले तुम ना मैंने कुछ कहा में देखा गया था। इस सीरियल में अंकाक्षा ने मेघा नाम की एक ऐसी महिला का किरदार अदा किया था, जिसे अपने से छोटी उम्र के लड़के से प्यार हो जाता है।
