हाल ही में हमने आपको बताया था कि दिशा वकानी ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में वापसी करने जा रही है। और इस खबर का पता चलते ही दया बेन अका दिशा वकानी के काफी फैंस खुश भी हो गए थे। जब दिशा को शो के प्रोडक्शन टीम से मिलते हुए देखा गया था तो ये कयास लगाए जाने लगे थे कि, दिश शो पर वापसी कर सकती हैं। इस मुलाकात के बाद से ही माना जाने लगा था कि, दया बेन बन कर दिशा 18 मई तक सीरियल में वापसी कर सकती है।
 

 

इन खबरों के बीच दिशा ने कुछ ऐसा कर दिया है जिसके बाद उनके फैंस को इस बात का यकीन हो गया है कि अब दया बेन के लौटने में ज्यादा समय नहीं बचा है। दरअसल, दरअसल कुछ समय पहले ही दिशा ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है।इस तस्वीर में दिशा दयाबेन के गेटअप में नजर आ रही हैं। 
 

 

इस तस्वीर को देखने के बाद फैंस मान रहे हैं कि दिशा ने इस तस्वीर के जरिए इस बात की तरफ इशारा कर दिया है कि, वो इस शो का हिस्सा बनने वाली हैं। दिशा की अपनी ये दया के लुक में तस्वीर अपलोड करना ही था कि लोगों ने तुरंत ही इस पिक पर कमेंट करना शुरू कर दिया। फैंस लगातार दिशा को वापसी के लिए बधाईयां दे रहे हैं। वो बात अलग है कि, दिशा की तरफ से इस बारे में किसी तरह का कोई भी बयान सामने नहीं आया है।

दिशा की इस तस्वीर ने फैंस को यह उम्मीद देदी है कि अब उनको जेठालाल के साथ साथ दयाबेन की धमाकेदार कॉमेडी भी बहुत जल्द ही देखने को मिलने वाली है। ।