नारियल का तेल और नींबू

नारियल के तेल और नींबू दोनों ही बालों के लिए अच्छे होते हैं। यह स्कैल्प को मॉइस्चराइज़ करते हैं। बालों को काला तो नहीं करते, लेकिन ये दोनों ही हेयर फ़ॉलिकल्स में मौजूद पिग्मेन्ट्स की सुरक्षा करते हुए बालों के सफ़ेद होने से रोकते हैं।

विधि:

नारियल के तेल और नींबू के रस को मिला कर इस मिश्रण को अपने स्कैल्प व बालों पर अच्छी तरह लगाएं। इसे 20 मिनट तक लगा रहने दें, फिर किसी सौम्य शैम्पू की सहायता से बाल धो लें।

ब्लैक कॉफ़ी

ब्लैक कॉफ़ी से बालों को कलर कर सकते हैं। इसमें मौजूद स्ट्रॉन्ग पिग्मेन्ट सफ़ेद बालों को छुपाने का काम करते हैं। इसके नियमित इस्तेमाल से आपके बालों का रंग डार्क ब्राउन हो जाएगा।

विधि:

स्ट्रॉन्ग ब्लैक कॉफ़ी बनाएं। इसे ठंडा करें और अपने बालों व स्कैल्प पर अच्छी तरह लगाएं। इसे 20 मिनट तक लगा रहने दें और फिर बालों को केवल पानी की सहायता से धो लें.

प्याज़ का रस

प्याज़ के रस में प्रचुर मात्रा में कैटलेस एन्ज़ाइम होता है, जो बालों को जड़ों से काला बनाने के लिए मदद करता है। इसमें बायोटिन, मैग्नेशिम, कॉपर, विटामिन C, फ़ॉस्फ़ोरस, सल्फ़र, विटामिन B1 और B6 के अलावा फ़ोलेट भी होता है, जो बालों को काला करने में अहम् भूमिका निभाता है।

विधि

एक प्याज़ का रस निकाल लें। इसे अपने बालों पर और बालों की जड़ों पर अच्छी तरह से लगा लें। 40 मिनट के बाद बालों को धो लें।

आलू

आलू हर घर में आसानी से मिल जाते हैं, जो आपके बालों को काला बनाने में मदद करेगा।

विधि:

आलू को उबालें, जब तक स्टार्च से भरा घोल न नज़र आने लगे। अब इसे छान लें और इस घोल को अपने बालों व स्कैल्प पर अच्छी तरह से लगा लें। थोड़ी देर बाद बालों को धो लें।

ये भी पढ़ें

DIY: स्कैलप स्क्रब के साथ बालों को बनाएं स्वस्थ और मुलायम

DIY: शिकाकाई से करें बालों की देखभाल

DIY: बालों को लम्बे और मुलायम बनाएं

आप हमें फेसबुकट्विटरगूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं।