अगर आप ये सोच रहे हैं फिल्म ‘कुंग फू योगा’ की कहानी योग और कुंग फू के रिश्ते को उजागर करता है, तो बता दें कि यह फिल्म एक्शन से भरपूर एक एडवेंचरस फिल्म है, जिसका निर्माण चीन और भारत ने संयुक्त रूप से किया है। यही वजह है कि फिल्म में हाॅलीवुड स्टार जैकी चैन के साथ भारतीय अभिनेता सोनू सूद एवं अभिनेत्री अमायरा दस्तूर अहम भूमिकाओं में हैं।
हाल ही में फिल्म का प्रमोशन करने फिल्म के मुख्य किरदार सोनू सूद और अमायरा दस्तूर नॉएडा पहुंचे। फिल्म के शीर्षक के बारे में सोनू सूद ने बताया कि चूंकि कुंग फू की चर्चा छिड़ते ही हमारे जेहन में चीन उभरता है और योग का नाम लेते ही भारत का नाम लिया जाता है और फिल्म का निर्माण भारत और चीन के संयुक्त प्रोडक्शन में किया गया है, इसलिए फिल्म का इससे बेहतर नाम कोई हो ही नहीं सकता था। फिल्म की कहानी के बारे में सोनू सूद ने बताया कि इसमें जैकी चैन चीन के टेराकोटा वॉरियर्स म्यूजियम में आर्कियोलॉजी के एक मशहूर प्रोफेसर हैं, जो इंडियन प्रोफेसरों अमायरा और दिशा पटानी के साथ मिलकर तिब्बत में गुम हुए मगध के खजाने को ढूंढता है। सोनू ने बताया कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान जैकी चैन ने एक किशोर बच्चे की तरह काफी मजे किए।

बता दें कि यह फिल्म भारत-चीन फिल्म परियोजना का हिस्सा है। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के भारत दौरे के दौरान दोनों देशों के बीच तीन फिल्मों को बनाने का समझौता किया गया था और ‘कुंग फू योगा’ का निर्माण उसी समझौते के तहत किया गया है। खास बात है कि इसमें बाॅलीवुड के सितारों द्वारा दमदार एक्शन दृश्य फिल्माया गया है। फराह खान ने एक गाने को कोरियोग्राफ किया है। स्टेनली टोंग निर्देशित एवं 3 फरवरी को रिलीज के लिए तैयार इस एक्शन कॉमेडी फिल्म की शूटिंग भारत के अलावा आइसलैंड में की गई है।
