टीवी पर अब तक मॉडर्न लड़की का किरदार निभा चुकी कृतिका के लिए चंद्रकांता का किरदार निभाना किसी चैलेंज की तरह था क्योंकि वो पहली बार पीरियड ड्रामा का हिस्सा बनी हैं। कृतिका ने भी एक पत्रिका को दिए अपने इंटरव्यू में ये ही कहा है कि ये शो वो इसलिए नहीं कर रही कि उन्होंने इस शो को बचपन में थोड़ा बहुत देखा है, बल्कि इसलिए कर रही हैं क्योंकि ऐसा कुछ उन्होंने अभी तक किया नहीं है। वो इस शो और किरदार को किसी चुनौति की तरह देखती हैं।
एमटीवी के रिएलिटी शो वेब्ड 2 होस्ट कर चुकी कृतिका के लिए चंद्रकांता का ये रोल इसलिए भी आसान नहीं था क्योंकि शो में यूज़ होने वाले हिन्दी और उर्दू के शब्दों के साथ कृतिका सहज नहीं थी। कृतिका कहती हैं, ‘जब भी मैं स्क्रीप्ट पढ़ती हूं तो हिन्दी और उर्दू के शब्दों से घबरा जाती हूं। उन्हें पढ़ने और यूज़ करने में मुझे बहुत दिक्कत होती है और यही वजह हे कि मुझे अलग से रिहर्सल के लिए समय भी निकालना पड़ता है।’
कितनी मोहब्बत है की आरोही और कुछ तो लोग कहेंगे की डॉ. निधी के किरदार से लोकप्रिय होने वाली कृतिका ने रिएलिटी शो जरा नच के दिखा और झलक दिखला जा भी किए हैं।
ये भी पढ़े-
टीवी पर फिर आएगा ‘चंद्रकांता’, कलर्स और लाइफ ओके दोनों पर होगा प्रसारण
क्या आप जानते हैं क्या है जेनिफर विंगेट के खूबसूरत बालों का राज, पढ़िए
बच्चों के मन से ऐसे भगाएं एग्जाम का डर
आप हमें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं।
