इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर पोस्टर शेयर करते हुए अक्षय ने लिखा, ‘नवरात्रि, देवी को नमन करने और अपनी असीम शक्ति का जश्न मनाने के बारे में है। इस शुभ अवसर पर, मैं आपके साथ लक्ष्मी के रूप में अपने लुक को साझा कर रहा हूं। कैरेक्टर मैं उत्साहित और घबराया हुआ हूं। लेकिन अपने कंफर्ट जोन को खत्म कर ही लाइफ शुरू होती है। है ना?

बता दें, अक्षय की ‘लक्ष्मी बॉम्ब। तमिल फिल्म ‘कंचना’ की रीमेक है। उनके अलावा इसमें एक्ट्रेस कियारा आडवाणी भी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में अक्षय कुमार ट्रांसजेंडर भूत के रूप में दिखाई देंगे। इस फिल्म को लेकर ये भी बज बना हुआ है कि अमिताभ बच्चन भी इस फिल्म में ट्रांसजेंडर भूत की भूमिका निभाते नजर आ सकते हैं।
ये भी पढ़े-