Khakee Series Review
Khakee Series Review

Khakee Series Review : खाकी- द बिहार चैप्टर यह वेब सीरीज बहुत चर्चा में है और दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद आ रही है। इस सीरीज की दीवानगी दर्शकों में इतनी है कि इसके रिलीज होने के एक महीने बाद भी ये काफी पसंद की जा रही है क्योंकि यह वेब सीरीज क्राइम पर बनाई गई है जो उत्तर प्रदेश और बिहार के क्राइम को दर्शाती है। बिहार और उत्तर प्रदेश के रहने वाले ही नहीं बल्कि उनके साथ बाकी लोग भी इस वेब सीरीज को बहुत पंसद कर रहे हैं। यह वेब सीरीज 25 नवंबर 2022 को ऑन एयर हुई और उसके बाद से ही इस वेब सीरीज को काफी पसंद किया जा रहा है। इसमें बिहार के गुंडों-अपराधियों और पुलिस विभाग के बीच जमकर हो रही भिड़ंत को दिखाया है। इसीलिए इसका नाम खाकी- द बिहार चैप्टर रखा गया है।

Khakee Series Review: इन फिल्मों में काम कर चुके हैं अविनाश तिवारी

Khakee Series Review
Avinash Tiwari in Khakee

खाकी वेब सीरीज में सभी कलाकरों के किरदार की चर्चा हो रही है लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा अविनाश तिवारी के किरदार की हो रही है। सबसे ज्यादा अविनाश तिवारी के रोल को सराहा जा रहा है। अविनाश तिवारी का किरदार भी काफी जबरदस्त और दमदार है। वेब सीरीज में अविनाश ने गैंगस्टर की भूमिका अदा की है और अपने इस किरदार को बहुत ही कलाकारी और सफाई के साथ अदा किया है। क्योंकि अविनाश तिवारी खुद बिहार से हैं तो उनके लिए इस वेब सीरीज पर काम करना और भी आसान था। अविनाश तिवारी ने अपने करियर की शुरआत साल 2014 में सीरियल “युद्ध” से की इसमें एडवोकेट की भूमिका अदा की थी और साल 2017 में आई फिल्म “तू है मेरा रविवार” में राशिद का किरदार अदा किया था। अविनाश तिवारी ने फिल्म “लैला मजनू, भूतों की कहानियां, बुलबुल, ट्रेन में लड़की” जैसी फिल्मों में काम किया है। अगर टेलीविजन की बात करें तो अविनाश तिवारी ने “नागिन, डोंगरी से दुबई, बंबई मेरी जान” में भी काम किया है। लेकिन खाकी- द बिहार चैप्टर में अविनाश तिवारी गैंगस्टर के किरदार में है और उनके इस रोल को फैंस बहुत पंसद कर रहे हैं। अपने किरदार के अनुसार अविनाश तिवारी ने खुद को जिस तरह से तैयार किया है और इस रोल को अदा किया है। उसके बाद फैंस उन्हें और भी ज्यादा प्यार दे रहे हैं और उनकी तारीफ कर रहे हैं।

खाकी में मुख्य भूमिका में करन टैकर

Khakee Series Review
Karan Tacker in lead role in Khakee

वेब सीरीज की बात करें तो इस वेब सीरीज में करण टैकर मुख्य भूमिका निभा रहे हैं जो कि एक ईमानदार आईपीएस अफसर हैं और एक ईमानदार पुलिस अधिकारी का रोल अदा कर रहे हैं। जिनकी पोस्टिंग ऐसे इलाके में हो जाती है, जहां पर गैंगस्टर का राज होता है। वहीं पर करण का सामना अविनाश तिवारी से होता है, जो कि गैंगस्टर की भूमिका अदा कर रहे हैं। दर्शक ‘खाकी: द बिहार चैप्टर’ वेब सीरीज को काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं।

इस वेब सीरीज के मुख्य कलाकार करण टैकर है जो कि स्पेशल ऑप्स जैसी बढ़िया और लोकप्रिय वेब सीरीज का भी हिस्सा रह चुके हैं। जिसे दर्शकों ने बहुत पसंद किया और के के मेनन भी इस वेब सीरीज में है जिन्होंने एजेंट का रोल अदा किया है। इस वेब सीरीज में काफी मंझे हुए कलाकारों ने काम किया है और एक्टिंग का प्रदर्शन किया है। खाकी: द बिहार चैप्टर में भी करण टैकर का टशन देखने लायक है।

खाकी के दमदार कलाकार

इस वेब सीरीज में करण टैकर आइपीएस अफसर के रोल में है और अविनाश तिवारी गैंगस्टर की भूमिका में हैं। दोनों ही मुख्य भूमिका अदा कर रहे हैं। खाकी की कहानी की अगर बात की जाए तो यह 2000 से 2006 को देखते हुए बनाई गई है। इस वेब सीरीज का निर्देशन भव धूलिया ने किया है और क्रिएटर नीरज पाण्डेय ने किया है। इस वेब सीरीज में कई मंझे हुए कलाकार भी शामिल हैं जैसे अविनाश तिवारी, करण टैकर, आशुतोष राणा, निकिता दत्ता, रवि किशन, जतिन सरना और विनय पाठक शामिल हैं। वेब सीरीज के क्रिएटर नीरज पांडे की अगर बात करें तो नीरज पांडे , अ वेडनेसडे, एमएस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी और स्पेशल 26 जैसे फिल्मों के लिए पहचाने जाते हैं। नीरज की पहली सीरीज स्पेशल ऑप्स है और खाकी दूसरी वेब सीरीज है।

मैं रिचा मिश्रा तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट...