‘बिग बॉस 13′ के पहले रनरअप आसिम रियाज़ इन दिनों खूब चर्चाओं में हैं। कभी अपने करियर को लेकर तो कभी अपनी लव लाइफ को लेकर। जी हां, जब से आसिम ने ‘बिग बॉस 13′ में हिमांशी खुराना को प्रपोज किया है तब से यह दोनों सुर्खियों में बने हुए हैं।
फैंस की दोगुना खुशी तो तब हुई जब हिमांशी खुराना ने भी यह मान लिया कि वह भी आसिम रियाज को उतना ही पसंद करती हैं, जितना आसिम उन्हें। सोशल मीडिया पर भी दोनों एक-दूसरे कि तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। जिन्हें फैंस खूब पसंद भी करते आए हैं और दोनों की जोड़ी को लोगों द्वारा खूब प्यार भी मिलता है।
View this post on Instagram

Meri Rani❤️ @iamhimanshikhurana

A post shared by Asim Riaz (@asimriaz77.official) on

अब जब दोनों ने एक-दूसरे को एक्सेप्ट कर लिया है तो दोनों की शादी को लेकर खूब चर्चाएं हो रही हैं। सभी के मन में यग सवाल उठ रहा है कि यह दोनों आखिर शादी कब करेंगे? तो आपको बता दें आसिम के भाई उमर रियाज ने इस बारे में बात करते हुए राज़ खोले हैं।    
दरअसल उमर ने स्पॉटबॉय को दिए इंटरव्यू में कहा कि ‘जैसा कि मैंने पहले भी आपको बताया, मैं दोनों के रिलेशन के खिलाफ कभी था नहीं। हां, आसिम और हिमांशी रिलेशनशिप में हैं। मैं इसके बारे में खुश हूं’।
उन्होंने आगे कहा कि ‘मैं अपने भाई का विरोध नहीं करूंगा। मेरी खुशी उसकी खुशी में ही है। आप किसी ऐसे व्यक्ति से शादी करते हैं, जो आपको समझता है और आपका समर्थन करता है। अगर आसिम को लगता है कि उसने ऐसे ही इंसान को चुना है तो, मुझे इससे कोई आपत्ति नहीं है’। उमर के इस बयान से साफ है कि आसिम और हिमांशी की शादी में फिलहाल तो बाधा आती नहीं दिख रही है। दोनों की अपने-अपने करियर में सक्सेसफुल हैं और अब ये इन दोनों के ही ऊपर है कि वो कब शादी करने का फैसला करते हैं।
बात करें आसिम के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की तो वह जल्द ही कई जगह नजर आने वाले हैं। इन दिनों वह बॉलीवुड एक्ट्रेस जैक्लीन फर्नांडिस के साथ एक धमाकेदार म्यूजिक वीडियो में डांस और रोमांस करते दिखाई दे रहे हैं। 
यह भी पढ़िए-