बिग बॉस 13 में अब सिर्फ 7 कंटेस्टेंट रह गए है और अब फिनाले भी बहुत पास है। लेकिन अभी भी शो में ट्विस्ट की कमी नहीं आई है। हर रोज शो में कुछ एंटरटेनिंग देखने को मिल रहा है। कभी शो से शहनाज को निकालने की बात की जाती है तो कभी कोई नया ड्रामा देखने को मिलता है।
अब शो से जुड़ा एक प्रोमो वीडियो रिलीज हुआ है, जिसमें नजर आ रहा है कि घरवालों से मीडिया की मुलाक़ात हुई। जिसमें पत्रकारों ने सभी घर वालों से उनकी निजी जिंदगी से लेकर कुछ हंसी मजाक वाले सवाल पूछें।
लेकिन कुछ सवाल ऐसे थे, जिनके सवाल देते हुए घरवालों के होश उड़ गए। जी हां , दरअसल मीडिया ने रश्मि से लेकर असीम तक से कुछ पर्सनल सवाल पूछें, जिनके जवाब देते समय यह कंटेस्टेंट्स थोड़े भड़के तो थोड़े कमजोर भी पड़े।
वीडियो में दिखा अरहान से ब्रेकअप की बात जैसी ही रश्मि ने स्वीकारी है वैसे ही पत्रकार उनसे दूसरा सवाल पूछते है- ‘मतलब आप अभी सिंगल हो और सिंगल होने के लिए तैयार हो।’ इस पर रश्मि ने कुछ नहीं कहा।
इसके अलावा असीम से भी उनके रिलेशन को लेकर सवाल पूछे जाते हैं, जिनपर वह भड़क उठते हैं। वहीं जब शहनाज से भी कुछ सवाल पूछे गए तो वो प्रेस कॉन्फ्रेस छोड़ कर ही चली जाती हैं। देखिए वीडियो-
अब यह प्रोमो देखने के बाद तो यही साबित होता है कि मीडिया से की मुलाकात दर्शको को और एंटरटेन करने वाली है।
