बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘छपाक’ 10 जनवरी को रिलीज होने जा रही है। लेकिन फिल्म रिलीज होने से पहले ही, फिल्म को लेकर थोड़े दंगे होने शुरू हो गए हैं और ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि दीपिका पादुकोण बीते दिन JNU में जा पहुंची थी। जहां कॉलेज स्टूडेंट CAA और NRC के खिलाफ प्रोटेस्ट कर रहे थे।
हालांकि फिल्म 10 जनवरी को ही रिलीज होगी इस बात में कोई दोराय नहीं है। इस फिल्म का ट्रेलर बेहद इमोशनल कर देने वाला है, क्योंकि फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है। जी हां, यह फिल्म एसिड अटैक सरवाइवर लक्ष्मी पर आधारित है, जिनपर 2005 में एसिड अटैक हुआ था।
अब जब ट्रेलर लॉन्च हो चुका है तो बॉलीवुड के बहुत से एक्टर्स ने इसे पसंद किया और तारिफ की। कंगना रनौत ने भी एक वीडियो जारी कर फिल्म की खूब तारीफ की है।
दीपिका की इस फिल्म को लेकर कंगना की बहन रंगोली चंदेल भी चर्चा में हैं क्योंकि वह भी एक एसिड अटैक सर्वाइवर हैं। रंगोली ने ट्रेलर देखने के बाद अपने आप पर हुए एसिड अटैक के बारे में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए आप बीती बताई। रंगोली ने अटैक करने वाले आरोपी का भी नाम बताया है। रंगोली ने बताया, “मुझ पर हमला करने वाले का नाम अविनाश शर्मा है, वह मेरे साथ कॉलेज में पढ़ता था, हमारा एक ही फ्रेंड सर्किल था, उसने मुझे प्रपोज किया था तो मैंने उससे फासला बनाना शुरू कर दिया था क्योंकि मेरी एक जैसी फीलिंग नहीं थी, उसने लोगों से कहा था कि एक दिन वह मुझसे शादी करेगा।”
रंगोली ने बताया, “जब माता-पिता ने मेरी शादी एयर फोर्स ऑफिसर से कर दी तो वह मेरी शादी के बाद काफी जिद्दी हो गया। जब मैंने इसका प्रतिकार किया तो उसने मुझपर एसिड फेंक दिया, मैंने इस तरह की धमकियों को एक तरफ रख दिया और अपने माता-पिता को कभी नहीं बताया या पुलिस के पास भी नहीं गई, यह मेरे जीवन की सबसे बड़ी गलती थी।”