करीब दो साल बाद फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ से बड़े परदे पर वापसी कर रही करीना कपूर का कहना है की उनके पति सैफ अली खान ने उन्हें फिल्मों में वापसी करने के लिए पुश किया और उन्होंने ही क़रीना को समझाया और प्रोत्साहित किया की उन्हें अब जिम ज्वाइन करना चाहिए और जल्दी शेप में आना चाहिए।
हालांकि करीना ने अपनी पूरी प्रेगनेंसी के दौरान भी कभी ब्रेक नहीं लिया और कभी कोई अड़ तो कभी कोई फोटो शूट करती ही रही, लेकिन बेटे तैमूर के जन्म के बाद करीना ने बहुत ही काम समय का ब्रेक लिया और लोगों की उम्मीद से बहुत जल्दी ही सेट्स पर वापस लौट आयीं। करीना ने इस फिल्म के ट्रेलर के लांच पर बताया की जब उन्होंने ये फिल्म साइन की थी तो उस वक़्त वो प्रेग्नेंट नहीं थी। लेकिन प्रेगनेंसी की खबर मिलने पर फिल्म की प्रोडूसर रिया कपूर को ये बताय की वो फिल्म नहीं बन पाएंगी क्यूंकि वो प्रेग्नेंट हैं और उन्हें किसी और को साइन करना पड़ेगा तो रिया ने उन्हें जवाब दिया की कोई नहीं हम वेट करेंगे।
करीना ने बताया की पहले रिया का उनपर इतना विश्वास और दूसरा सैफ का सपोर्ट करना ये दोनों वजह है की वो इतनी जल्दी फिल्मों में वापसी कर सकीं।
