बेबी
अक्षय कुमार की फिल्म बेबी साल की बेहतरीन फिल्मों में से एक रही। इसके कई सीने देखकर देशभक्ति की भावना प्रबल हो उठती है।

बजरंगी भाईजान
भारत-पाकिस्तान के बीच घूमते सलमान खान के किरदार ने दर्शकों को अपनी भारतीयता पर गर्वान्वित महसूस करने के कई मौके दिए।

फैंटम
सैफ अली खान और कटरीना कैफ़ की इस फिल्म को भले ही ज्यादा सफलता न मिली हो, लेकिन इसकी कहानी भी देश के लिए लड़ने वाले जांबाज़ अंडर कवर एजेन्ट्स के इर्दगिर्द घूमती है।

जय हो डेमोक्रेसी
रंजीत कपूर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में हमारे देश के राजनैतिक माहौल और एलओसी पर दुश्मन से लड़ते देश की सेना के हालातों पर प्रकाश डाला है। इस फिल्म को दर्शकों ने ज्यादा पसंद नहीं किया।

हवाइजादा
अंशुमान खुराना ने परदे पर शिवकर तलपदे की भूमिका में उस दौर में देश को उड़ान की दुनिया में सर्वश्रेष्ठ बनाने और आज़ादी पाने के उनके सपने को जीवंत कर दिया है।
