इस सीरियल ने इन दिनों मेलोड्रामा की सारी हदे पार कर दी है , इस शो के चाहने वाले भी इसमें दिखाए जा रहे भूतो के ड्रामा को अब डाइजेस्ट नहीं कर पा रहे है। इस शो मेंभूतो के ट्विस्ट की एक लम्बी फेहरिस्त ही बन गयी है।  एक भूत जाता है और दूसरा भूत आता है। 

भूत भी इतने जबरदस्त वाले की जिनके नाम भी अपने कभी नहीं सुने होंगे। कभी नागिन ,काली बिल्ली,तो कभी पाताली देवी ,कभी कोई और। अब तो इन्होने ‘गेम ऑफ़ थ्रोन ” के सीन को भी कॉपी कर डाला। बेचारे गेम ऑफ़ थ्रोन के फैंस को तो झटका लग गया होगा ,या फिर सदमे में होंगे ससुराल सिमर का में उसका ऐसा कॉपी वर्जन देखकर। 

इस तरह शो को चलाये जाने का क्या फायदा अगर वो ससुराल सिमर का की जगह ससुराल भूतो का ही बन जाये और दर्शक ऐसा रूप देखकर भाग जाये। इससे अच्छा तो आप या तो इस शो में 10-15 साल का लीप दिखा दे या फिर इसे बंद कर दे।वरना कही ऐसा न हो इस शो पर भी कोई याचिका दर्ज हो जाये। 

देखें एक झलक-

YouTube video