फिल्म ‘डोंगरी का राजा’ की कहानी अंडरवर्ल्ड से जुड़े लोगों के पैसनेट लव स्टोरी पर आधारित है। हाल ही में इस फिल्म को मोशन पोस्टर रिलीज़ किया गया है। फिल्म की कहानी एक लव स्टोरी पर आधारित है और फिल्म का मुख्य आकर्षण फिल्म का आइटम सॉन्ग होगा जिसे सनी लियोन पर फिल्माया गया है। ये गाना 15 अक्टूबर को रिलीज़ किया जाएगा।
देखिए फिल्म का मोशन पोस्टर-

फिल्म के मुख्य कलाकारों में गशमीर महाजानी, ऋचा सिन्हा, रॉनित रॉय के आलाव अस्मित पटेल और सचिन सुवर्ण भी शामिल हैं। फिल्म 11 नवंबर को रिलीज़ होगी।
फिल्म का निर्देशन हादी अली अबरार मे किया है।
ये भी पढ़े-
निखिल आडवानी पूछ रहे हैं कौन हैं युद्ध के असली बंदी?
आपके काम की है अमिताभ बच्चन की ये सलाह
तस्वीरों में देखिए गृहलक्ष्मी के 8वें किटी पार्टी की झलकियां
आप हमें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर
सकती हैं।
