हाल ही में सनी लियोन अपने भाई की शादी में सरीक होने के लिए लॉस एंजेलिस गई थी। शादी में उन्होंने पारंपरिक सिख महिलाओं की ही तरह अपने लुक को बिलकुल ट्रेडिशनल रखा और फेरों के दैरान ब्लू रंग की सलवार कमीज में नज़र आई। 

 

🙂 🙂 🙂 @chefsundeep @dirrty99

A photo posted by Sunny Leone (@sunnyleone) on Dec 12, 2016 at 3:08pm PST



इस मौके सना के पति डेनियल वेबर भी मौजूद थे। 

 

So pretty and so handsome! @chefsundeep @karishmanaidu14

A photo posted by Sunny Leone (@sunnyleone) on Dec 12, 2016 at 3:09pm PST



सनी के भाई संदीप और भाभी करिश्मा की शादी सिख और तमिल रीति रिवाजों से हुई क्योंकि करिश्मा दक्षिण भारतीय हैं। 

इंडस्ट्री के सबसे बड़े खान के साथ दिखेंगी सनी लियोन 

Last prayers before @chefsundeep got married!

A photo posted by Sunny Leone (@sunnyleone) on Dec 12, 2016 at 3:33pm PST



 इन तस्वीरों में से एक में सनी के पति डेनियल पारंपरिक दक्षिण भारतीय परिधान में भी नज़र आ रहे हैं। 



 

सनी ने रिसेप्शन में ब्लैक कलर का गाउन पहना था। गौरतलब है कि नवविवाहित जोड़े के अलावा सनी और डेनियल भी समारोह में पूरी तरह लाइमलाइट में दिखें। 



सनी ने शाहरुख खान की फिल्म ‘रईस’ में आइटम नम्बर किया है और वे इसे लेकर काफी उत्साहित हैं। 

बता दें कि सनी लियोन ने देश में साल 2011 में बिगबॉस के घर से एंट्री ली थी। तब से लेकर अब तक उन्होंने ‘एक पहेली लीला’, जैकपॉट, जिस्म 2 जैसी फिल्मों में काम किया है। 

 

ये भी पढ़े-

‘वन नाइट स्टैंड’ के लिए यहां पहुंची सनी लियोन

क्या आप जानते हैं सनी लियोन के ये राज़

सनी करेंगी ‘डोंगरी का राजा’ में आइटम सॉन्ग, फिल्म का मोशन पोस्टर हुआ रिलीज़ 

 

आप हमें फेसबुकट्विटरगूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं।