हाल ही में सनी लियोन अपने भाई की शादी में सरीक होने के लिए लॉस एंजेलिस गई थी। शादी में उन्होंने पारंपरिक सिख महिलाओं की ही तरह अपने लुक को बिलकुल ट्रेडिशनल रखा और फेरों के दैरान ब्लू रंग की सलवार कमीज में नज़र आई।
इस मौके सना के पति डेनियल वेबर भी मौजूद थे।
सनी के भाई संदीप और भाभी करिश्मा की शादी सिख और तमिल रीति रिवाजों से हुई क्योंकि करिश्मा दक्षिण भारतीय हैं।
इन तस्वीरों में से एक में सनी के पति डेनियल पारंपरिक दक्षिण भारतीय परिधान में भी नज़र आ रहे हैं।
Love these photos @DanielWeber99 @hitendra1480 @chefsundeep last prayer to God and my parents before the Gurudwara 🙂 pic.twitter.com/8VlIdiHiWP
— Sunny Leone (@SunnyLeone) December 12, 2016
सनी ने रिसेप्शन में ब्लैक कलर का गाउन पहना था। गौरतलब है कि नवविवाहित जोड़े के अलावा सनी और डेनियल भी समारोह में पूरी तरह लाइमलाइट में दिखें।
सनी ने शाहरुख खान की फिल्म ‘रईस’ में आइटम नम्बर किया है और वे इसे लेकर काफी उत्साहित हैं।
बता दें कि सनी लियोन ने देश में साल 2011 में बिगबॉस के घर से एंट्री ली थी। तब से लेकर अब तक उन्होंने ‘एक पहेली लीला’, जैकपॉट, जिस्म 2 जैसी फिल्मों में काम किया है।
ये भी पढ़े-
‘वन नाइट स्टैंड’ के लिए यहां पहुंची सनी लियोन
क्या आप जानते हैं सनी लियोन के ये राज़
सनी करेंगी ‘डोंगरी का राजा’ में आइटम सॉन्ग, फिल्म का मोशन पोस्टर हुआ रिलीज़
आप हमें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं।
