शहर को सुरक्षित रखना जरुरी

मैं इस सीरियल में मेरा किरदार अमृता शर्मा का है जोकि एक एसपी है। ये रोल बाहर से बिल्कुल कड़क है लेकिन रियल लाइफ में बहुत नर्म है। उसके लिए बहुत जरूरी है अपने शहर को सुरक्षित रखना। फिर चाहे उसके लिए उसके अपने रिश्ते ही आड़े क्यों न हो।

किरदार उभर कर आए

मेरी जर्नी काफी दिलचस्प रही है। आपने मेरे अबतक के जितने भी किरदार देखे होंगे  वो सारे काफी दिलचस्प हैं। ये मैं ये नहीं कहती कि सास-बहू ड्रामा भी काफी मेजेदार होते हैं। मैं इस तरह के शो से खुद को कनेक्ट नहीं कर पा रही हूं। मैं कोशिश करती हूं कि जो भी शो करूं उसमें मेरा किरदार उभर कर आए।

कॉमेडी के लिए ठहराव जरुरी

मैं रील लाइफ से रियल लाइफ में काफी डिफ्रेंट हूं। मैं काफी भोंदू हूं। हर कोई मुझे उल्लू बनाकर जाते हैं। लेकिन मैं बहुत ज्यादा अनुशासन पसंद हूं। इसके साथ ही रिद्धिमा पंडित ने बताया कि एक सीरियल रोल करना और कॉमेडी रोल निभाना में बहुत डिफ्रेंट है। कॉमेडी के लिए एक ठहराव की जरूरत है। वहीं मुझे लगता है कि लोगों को मेरी कॉमिक टाइमिंग पसंद आ गई है। लेकिन कॉमेडी करना बहुत डिफिकल्ट है। मैं वैम्प का रोल भविष्य में निभाना चाहूंगी।

आप इंडस्ट्री में कैसे आईं

मैं बचपन से एक्टिंग करना चाहती थी। मैंने नादिरा बब्बर जी के यहां थिएटर में काफी सारे प्ले किए। इसके बाद मैंने मैंने कई सारे विज्ञापन किए। इसके बाद मुझे लगा कि अब कुछ अलग करना चाहिए। उसी दौरान मुझे कई सारे रोल के लिए ऑफर आए थे।