सीरियल ‘सिलसिला है प्यार का की जानकी तिवारी और शिल्पा में क्या समानता है?
जानकी का किरदार ज्यादा ही ओवर दि टॉप करेक्टर है। उसके डायलॉग भी ज्यादा हैं। मुझे यह रोल बहुत मुश्किल लगा था, काफी होमवर्क भी करना पड़ा। मैंने तो रश्मिजी से भी पूछा कि क्या मैं यह किरदार कर सकूंगी। हां मेरी बेटी जो 12 साल की है, को लगता है कि मुझे तो एक्टिंग करने की जरूरत ही नहीं है, उसे मैं जानकी जैसी ही मॉम लगती हूं।
इतने वर्षों के अंतराल के बाद काम करने का ख्याल कैसे आया?
सन 2000 में मेरी शादी हुई और मैंने यह इंडस्ट्री छोड़ दी। 13 साल बाद जब मैं लंदन से वापस आई तो मैं काम करना चाहती थी, मुझे अपने आपको व्यस्त रखना था, अपनी आइडेंटिटी भी बनाए रखनी थी और मुझे एक्टिंग के अलावा कुछ नहीं आता था। इस उम्र में अगर मैं फिल्म्स करना चाहती तो शायद वह स्टूपिड डिसीजन होता, इसलिए टेलीविजन पर आना सही लगा। यह मेरे लिए एक तरह से गोल्डन इरा है जहां मुझे नाम, काम, शोहरत और पैसा सभी मिल रहा है।

अपनी खुद की फिल्में देखती हैं तो क्या महसूस होता है?
मैंने जो फिल्में कीं वह 90 के दशक की थी। उस समय का रोमांस, गाने, ग्लैमर अलग किस्म का था, आज सब कुछ बदल गया है। फिर भी अपना पुराना काम देखकर खुशी होती है। मेरी सारी फिल्में इतनी खूबसूरत हैं कि देखकर ही मेरे चेहरे पर एक बड़ी सी मुस्कान आ जाती है।
आपकी लाइफ की फिलॉसफी क्या है?
मैं हृदय से बहुत ही संतुष्ट इंसान हूं, बिल्कुल लालची या ग्रीडी नहीं हूं। चीजों के पीछे भागती नहीं हूं, जो मिलता है उससे खुश रहती हूं। किसी को गिरा कर अपनी तरक्की देखना मुझे नहीं आता।
गृहलक्ष्मी रीडर्स के लिए आपका संदेश?
मैं गृहलक्ष्मी पढऩे वाली हर महिला से कहूंगी कि बिना किसी रिटर्न की इच्छा के सबसे प्यार करो। प्यार में विश्वास बहुत जरूरी है। अपने आप से, परिवार से, सबसे प्यार कीजिए, देखिए अपने आप सब कुछ कितना प्यारा लगने लगेगा।
यह भी पढ़ें-
अब अनीता भाभीजी के पति की जगह लेगा कोई और
तस्वीरों में देखिए बिपाशा-करन का हनीमून
महज 22 साल की उम्र में टीना ने किया आईएएस टॉप
जानिए कैसे मिलेगी आपको बिग बॉस के घर मे एंट्री
गृहलक्ष्मी ने बॉलीवुड अदाकारा रवीना संग मनाई 25वीं वर्षगांठ
आप हमें फेसबुक, ट्विटर और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।
