हर सीजन में कंटेस्टेंट्स के बीच की लड़ाइयां, झगड़े, नोक-झोंक दर्शकों को खूब एंटरटेन करती हैं। कई बार ‘बिग बॉस’ के कंटेस्टेंट्स के बीच की लड़ाइयां, हाथापाई पर उतर आती हैं। आज हम आपको ‘बिग बॉस’ के ऐसे ही कई कंटेस्टेंट के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने शो के बीच में न सिर्फ घर के नियम तोड़े बल्कि सलमान खान से भी पंगा लिया। जिसके चलते उन्हें बीच शो में ही घर से बाहर निकाल दिया गया। आइए जानते हैं उन कंटेस्टेंट के बारे में…
शिवाशीष मिश्रा-
शिवाशीष मिश्रा ‘बिग बॉस 12’ के एक ऐसे कंटेस्टेंट्स हैं, जिन्हें वोटिंग के बिना ही बीच शो से घर से बाहर निकाल दिया गया था। दरअसल, शिवाशीष ने घर के नियमों को फॉलो नहीं किया था। एक एपिसोड में शिवाशीष को जेल में जाने की सजा मिली थी, लेकिन उन्होंने जाने से इंकार कर दिया था। इसी वजह से उन्हें शो से बाहद का रास्ता दिखा दिया गया था।
View this post on Instagram
प्रियंका जग्गा-
प्रियंका जग्गा भी ‘बिग बॉस 10’ की सबसे ज्यादा विवादित कंटेस्टेंट में से एक थीं। प्रियंका ने शो में अपने को-कंटेस्टेंट्स को गालियां दीं जिससे उनके फैंस हैरान रह गए थे। शो के दौरान कई बार सलमान की ओर से चेतावनी मिलने के बाद भी उन्होंने अपने नेचर में बदलाव नहीं किया। वहीं शो के दौरान प्रियंका ने कंटेस्टेंट मन्नु पंजाबी के मृत मां पर बेहूदा कमेंट किया था। इसके बाद अपनी इस हरकत पर प्रियंका ने मांफी मांगने की जगह सलमान से ही बदतमीजी करनी शुरू कर दी। इसका नतीजा ये हुआ कि न सिर्फ सलमान ने उन्हें शो से बाहर निकाल दिया बल्कि ये कहा कि ‘बिग बॉस’ या कलर्स के किसी भी शो में प्रियंका जग्गा को चैनल ने इनवाइट किया तो वो कभी भी कलर्स के साथ काम नहीं करेंगे।
Kitna darte hai mujhse? https://t.co/pzTpq1WMrm via @iDivaOfficial
— Swami Om (@RealSwamiOmJi) January 29, 2017
स्वामी ओम-
स्वामी ओम ‘बिग बॉस सीजन 10’ के सबसे विवादित कंटेस्टेंट्स रहे हैं। शो में स्वामी बनकर आए ओम का नया रूप देखकर उनके को-कंटेस्टेंट्स के साथ दर्शक भी हैरान रह गए थे। शो में वह हमेशा ही टास्क के दौरान कंटेस्टेंट्स के साथ फिजिकल होने और फीमेल कंटेस्टेंट्स पर आपत्तिजनक चीजें बोलने पर सलमान खान ने उन्हें कई बार चेतावनी दी। यही नहीं उन्होंने एक टास्क के दौरान टेलीविजन पर एक ऐसी गंदी हरकत कर दी थी, जिसके बाद सलमान ने उन्हें शो से बाहर निकाल दिया।
इमाम सिद्दीकी-
इमाम सिद्दीकी ‘बिग बॉस’ के अभी तक के सीजन्स के सबसे विवादित कंटेस्टेंट्स में शुमार हैं। शो में एक बार इमाम ने स्कीन कलर का बॉडी फिट सूट पहनकर कई अश्लील हरकतें कीं। उन्होंने शो में बुरी तरह तोड़-फोड़ मचाई। इमाम के अग्रेसिव बिहेवियर को देखते हुए उन्हें शो से बाहर निकाल दिया गया था।
View this post on Instagram
एजाज खान-
एक्टर एजाज खान ‘बिग बॉस 8’ में रहे थे। उन्हें भी सलमान ने बाहर का रास्ता दिखा दिया था। शो में उनके झगड़े हमेशा ही होते रहते थे लेकिन एक बार उन्होंने को-कंटेस्टेंट अली कुली मिर्जा पर हाथ उठा दिया था। इसी वजह से उन्हें सलमान ने शो से बाहर कर दिया था।
ये भी पढ़े-
मैं एयरपोर्ट लुक्स के चक्कर में नहीं पड़ती, मुझे सिर्फ कंफर्टेबल रहना पसंद है- सोनाक्षी सिन्हा
गृहलक्ष्मियों के साथ अक्षय कुमार चले मिशन मंगल करने
ये है बॉलीवुड के 6 सौतेले भाई-बहन, फिर भी छिड़कते हैं एक-दूजे पर अपनी जान…
