देश का लोकप्रिय शो बिग बॉस के लाखों दीवाने हैं। गौरतलब है कि फिलहाल बिग बॉस का 15 सीजन चल रहा है और बाकी सीजन की तरह ही यह सीजन भी जमकर धमाल मचा रहा है। बिग बॉस के घर में हमेशा ही कंटेस्टेंट एक दूसरे की टांग खींचते रहते हैं, हालांकि कई बार यहां प्यार का माहौल देखने मिलता है तो कई बार कंटेंस्टेंट के बीच में तकरार। लेकिन इन सबके बीच आपको एंटरटेनमेंट सबसे ज्यादा मिलता है। शायद यही वजह है कि बिग बॉस लाखों लोगों के दिलों पर छाया हुआ है।
वहीं बिग बॉस के घर में सुपरस्टार सलमान खान अब तक कई बार कई हसीनाओं को तमीज का पाठ पढ़ा चुके हैं। आपको बता दें कि बिग बॉस के मंच पर आने के बाद सलमान खान हर हफ्ते बिग बॉस कंटेस्टेंट की क्लास लेते हैं। इस क्लास में सलमान खान कई बार कंटेस्टेंट की पीठ थपथपाते हैं तो कई बार उन्हें पाठ पढ़ाते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसी Big Boss contestants हसीनाओं के किस्से बताने जा रहे हैं जिन्हें सलमान खान ने कभी ना कभी तमीज का पाठ पढ़ाया है।
तेजस्वी प्रकाश

इस लिस्ट में सबसे ऊपर तेजस्वी प्रकाश का नाम शामिल है। आपको बता दें कि तेजस्वी प्रकाश बिग बॉस सीजन 15 की कंटेस्टेंट है। इस दौरान ही उन्हें सलमान खान की डांट का सामना करना पड़ा। बिग बॉस के घर में तेजस्वी प्रकाश का चुलबुला अंदाज सबको पसंद आया लेकिन रील लाइफ के चुलबुल पांडे को तेजस्वी प्रकाश का यह अंदाज थोड़ा सा खटक गया। दरअसल तेजस्वी प्रकाश अपने चुलबुले अंदाज का फायदा उठाकर सुपरस्टार सलमान खान से डांट कर बात कर रही थी जो चुलबुल पांडे को बिल्कुल पसंद नहीं आया और उन्होंने तुरंत ही फटकार लगा दी। सलमान खान ने गुस्से में कहा, इस तरीके से मुझसे बात मत करिएगा मैडम।
शहनाज गिल

इस लिस्ट में दूसरा नाम शहनाज गिल का है। शहनाज बिग बॉस 13 का हिस्सा थीं। शो में उनका चुलबुला अंदाज लोगों को खूब भाया। इस सीजन में शहनाज की कई कंटेस्टेंट से लड़ाई हुई तो किसी के साथ उनकी बॉन्डिंग बेहद खास हो गई। बिग बॉस 13 में एक वीकेंड के दौरान शहनाज ने सलमान को हल्के में लेने की कोशिश की थी। इस पर सलमान खान बुरी तरह शहनाज पर भड़क गए थे। सलमान ने शहनाज को फटकार लगाते हुए कहा कि, बच्ची हो क्या तुम बाहर जाकर काम करना है या नहीं… या फिर यह बच्चा बनकर रहना है। शहनाज को सलमान की फटकार इतनी ज्यादा चुभी कि उनकी आंखों में से आंसू आ गए।
राखी सावंत

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री राखी सावंत का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। गौरतलब है कि राखी सावंत अक्सर ही किसी ने किसी चीज को लेकर सुर्खियों में बनी रहती है। आपको बता दें कि बिग बॉस 14 में जब राखी सावंत की हरकतें हाथ से बाहर होते हुए दिखी तो सलमान खान ने एक टास्क देकर राखी को ही बाहर का रास्ता दिखा दिया। साथ ही सलमान खान ने अभिनेत्री राखी सावंत को मेच्योर होने की सलाह दी। सलमान खान ने कहा था कि अब उनके एंटरटेनमेंट का लेवल पहले से बढ़ना चाहिए। यह मेच्योर होना चाहिए ना की चीप।
प्रियंका जग्गा

इन सब के बाद नाम आता है प्रियंका जग्गा का। आपको बता दें कि प्रियंका जग्गा की बदतमीजी इतनी ज्यादा बढ़ गई थी कि सुपरस्टार सलमान खान ने अपना आपा खो दिया। सलमान खान अपने गुस्से पर काबू नहीं पा सके और उन्होंने प्रियंका को सुना दी। जिसके बाद सलमान खान ने उन्हें डांटा और घर से बेघर कर दिया।
निक्की तंबोली

निक्की तंबोली बिग बॉस 14 की कंटेस्टेंट निक्की तंबोली का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। निक्की तंबोली को ना सिर्फ सलमान खान की डांट पड़ी बल्कि उन्हें सबसे बदतमीज लड़की का खिताब भी दिया गया। आपको बता दें कि सीजन 14 में सलमान खान ने अभिनेत्री निक्की तंबोली को एक टास्क के दौरान तमीज का पाठ पढ़ाया।