कलर्स चैनल का पॉपुलर शो रहा ‘बालिका वधु’ एक समय घर में पंसद किया जाता था। इसके दो कैरेक्टर जगदीश सिंह यानी जगिया और आनंदी इस शो की जान थे। बता दें कि जगिया का असली नाम अविनाश मुखर्जी है। सीरियल के इन दोनों कलाकारों को अब पहचान पाना काफी मुश्किल है। वहीं अविनाश मुखर्जी का ट्रान्सफॉर्मेशन की बात करें तो अब उन्हें देख आप यकीन नहीं कर पाएंगे कि क्या ये वहीं छोटा सा जगिया है जो आनंदी के साथ पर्दे पर लड़ता झगड़ता नजर आता था। आज हम आपको अविनाश की कई नई तस्वीर दिखाने जा रहे हैं जिसे देख आप भी हैरान रह जाएंगे। तो चलिए फिर देर किस बात की…
हाल ही में अविनाश ने अपने ट्रान्सफॉर्मेशन के बारे में बताया और बॉडी शेमिंग पर अपने अनुभव शेयर किए। 
आपको बता दें कि कुछ वक्त पहले अविनाश की वजन बढ़ी हुई कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं। जिसकी वजह से वह ट्रोल भी किए गए थे। 
इसके बाद ही अविनाश ने  कड़ी मेहनत और डेडिकेशन की मदद से इस पर काबू पाने में सफल रहे। वहीं अब अविनाश के बॉडी ट्रान्सफॉर्मेशन की तस्वीर सामने आई है जिसे देख उनके फैंस हैरान हैं। 
हाल ही में एक तस्वीर को शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा- ‘तबकी तस्वीर जब मेरा वजन 86 किलो हो गया था। आज के डिजिटल युग में बॉडी शेमिंग किसी अभिशाप से कम नहीं है। मगर आपके पास जीवन में बेहतर चीजें करने की संभावना हमेशा रहती हैं। आप जो चाहें वो बदल सकती हैं।’