आजकल अनुष्का शर्मा अपनी फिल्म ‘फिल्लौरी’ के प्रमोशन में पूरी तरह से व्यस्त हैं और इंडस्ट्री के दूसरे सेलिब्रिटी निर्माताओं की ही तरह फिल्म को प्रमोट करने के लिए नए और क्रिएटिव तरीके अपना रही हैं। पहले उन्होंने अपने किरदार शशि, जो कि एक भूत है, के नाम से फोन नम्बर रेजिस्टर करवाया जिसके जरिए वो लोगों से व्हाट्एप पर जुड़ने की कोशिश रही हैं।

फिर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट लगाई कि जिस समय ऑस्कर्स अवॉर्ड्स में सर्वश्रेष्ठ फिल्म की घोषणा गलत की जा रही थी वो उस समय भी वहीं मौजूद थी, लेकिन क्योंकि वो एक भूत हैं इसलिए लोग उन्हें न सुन पाए न ही देख पाएं।

 
 

Yeh log mujhe sun nahin paye, main toh kab se Hindi mein keh rahi thi ki naam galat likha hai #ShashiWasThere 👻

A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma) on



 
दूसरे पोस्ट में अनुष्का का किरदार शिशि नील आर्म स्ट्रॉन्ग के साथ स्पेस में सन 1969 में नज़र आता है।



 
बतौर निर्माता अनुष्का की ये दूसरी फिल्म है। इसके पहले अनुष्का ने फिल्म एन एच 10 का मिर्माण किया था और जाहिर है ये फिल्म उनके दिल के काफी करीब है। 
 
फिल्म के प्रोमो और गानों को यू ट्यूब व सभी सोशल पलैटफॉर्म पर काफी अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा है, लेकिन इन गानों में जो गाना अनुष्का को बेहद पसंद है वो है साहेबा। अनुष्का कहती हैं कि इस गाने का प्रभावशाली होने के कई वजह हैं जिनमें गाने का लिरिक्स और गायक रुमी भी शामिल हैं। अनुष्का के अनुसार रुमी की आवाज़ में इस गाने का जुदाई के दर्द को सटीक अंदाज में प्रस्तुत किया है। अनुष्का कहती हैं कि प्यार चाहे आज का हो या सौ साल पुराना हो वो एक जैसा ही होता है बस हालातों के हिसाब से उसका एक्सप्रेशन बदल जाता है।  देखिए इस गाने की मेकिंग का वीडियो- 
 
YouTube video
 
फिल्म में अनुष्का के साथ पंजाब के रॉकस्टार और उड़ता पंजाब से हिन्दी फिल्मों में एंट्री करने वाले दिलजीत दोसांक्ष स्क्रीन शेयर करेंगे। ये फिल्म 24 मार्च को रिलीज़ होगी। 
 
 
ये भी पढ़े-
 
 
 
 
 
 आप हमें फेसबुकट्विटरगूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं।