ना सिर्फ अभिनेता बल्कि अभिनेत्रियों की भी एक लंबी लिस्ट शुमार है इस दायरे में। बॉलीवुड की पांच ऐसी नम्बर वन एक्ट्रेस जो कि मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखने के बावजूद आज हिंदू नाम से इतनी प्रचलित हो चुकी हैं कि उनका असली नाम और असली वजूद शायद ही कोई जानता हो। तो आइए आज हम आपको बॉलीवुड की ऐसी ही पांच अभिनेत्रियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि नाम बदल सिनेमा जगत में अपनी कामयाबी का परचम तो लहरा चुकी हैं पर कहीं ना कहीं इनका वजूद इनका संबंध मुस्लिम परिवारों से है-
1.) रीना रॉय-
70 और 80 के दशक में बॉलीवुड में अपनी नायाब खूबसूरती और जबरदस्त अभिनय के दम पर सबके दिलों पर राज करने वाली अभिनेत्री रीना रॉय वास्तव में एक मुस्लिम परिवार से संबंध रखती हैं। इनका असली नाम सायरा अली है। इन्होनें बॉलीवुड में अपनी पारी की शुरूआत 1972 में आई फिल्म जरूरत से की और फिर एक के बाद एक जबरदस्त हिट फिल्मों का हिस्सा बन इन्होनें अपना नाम रीना रॉय रख लिया।

2.) मधुबाला-
60 के दशक से लेकर आज तक बॉलीवुड में किसी की खूबसूरती की बिसात दी जाती है तो वह हैं मधुबाला। मधुबाला एकमात्र ऐसी अभिनेत्री हैं जिनकी तुलना बेहद ही मशहूर अमेरिकी अभिनेत्री मर्लिन मुनरो से की जाती है। अभिनय और सुंदरता की बेहद ही उम्दा तालमेल हैं मधुबाला। इतनी मशहूर अभिनेत्री के बारे में शायद ही आप जानते होगें कि यह मुस्लिम परिवार से संबंध रखती थीं। इनका असल नाम मुमताज बेगम था। बॉलीवुड में जिस फिल्म ने इन्हें पहचान दी वह थी 1947 में राजकपूर के साथ आई नीलकमल। दिल्ली की इस मुस्लिम लड़की ने बॉलीवुड में आते ही अपना नाम बदल मधुबाला रख लिया।

3.) तब्बू-
तब्बू बॉलीबुड की एक ऐसी बेहतरीन अभिनेत्री हैं जिनके बारे में जितना लिखा जाए या कहा जाए कम है। बहुत ही कम समय में इन्होनें इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक बेहतरीन सिनेमा से नवाजा है। इनके संजीदगी भरे अभिनय की जितनी तारीफ की जाए कम है। इन्होनें अपने फिल्मी सफर की शुरूआत साल 1985 में हम नौजवान से की। तब्बसुम फातिमा हाशमी बॉलीवुड में इंट्री लेते ही तब्बू नाम से कुछ ऐसी मशहूर हुईं कि इनका जलवा आज तक बरकरार है।

4.) आलिया भट्ट-
आलिया भट्ट शायद ही आज कोई इस नाम से वाकिफ ना हो। जिधर देखो उधर इनके ही चर्चे हैं। बहुत ही कम समय में आलिया ने अपने बेहतरीन अभिनय से इंडस्ट्री में एक मुकाम हासिल कर लिया है। लेकिन फिर भी बहुत कम लोगों को यह पता होगा कि चुलबुली नटखट शोख अदाओं वाली यह आलिया मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखती हैं। इनके दादाजी का नाम शिरीन मोहम्मद अली था।

ये भी पढ़ें-
फोर्ब्स की लिस्ट में आठवें नंबर पर आलिया भट्ट
टीवी एक्टर्स ने बताया क्या है उनके लिए ‘फ्रीडम’ का मतलब
आप हमें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं।
