ऐसे में फिल्मी सितारे एक-एक कर देश की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। कहना गलत ना होगा कि इस मदद की कड़ी में जो सबसे पहला नाम है, वह खिलाड़ी कुमार “अक्षय कुमार का है।
“पीएम फंड” में दे चुके हैं बड़ी सहायता राशि-
पूरा देश इन दिनों कोरोना वायरस के भय से सिमटा हुआ है। ऐसे में इंडस्ट्री के सबसे चहेते, सबसे दिलदार कलाकार आगे आये और इन्होनें आगे आकर प्रधानमंत्री राहत कोष में “पच्चीस करोड़” रूपये की एक बड़ी धनराशि दिहाड़ी मजदूरों के नाम किया। इसके बाद यह सिलसिला चलता ही चला गया। अक्षय के निस्वार्थ भाव से किये डोनेशन का प्रभाव अन्य अभिनेताओं और अभिनेत्रियों पर भी हुआ। एक- एक कर वो भी इस जंग में शामिल होते चले गए और कारवां बनता चला गया। चाहे कैटरीना हो या कार्तिक, दूर देश में बैठी प्रियंका हो या इंडस्ट्री के भाई जान सलमान खान, बॉलीवुड के शंहशाह अमिताभ, किंग खान, नई जेनरेशन के वरुण धवन हो या अर्जुन कपूर, सारा अली खान हो या करीना कपूर हर किसी ने इस जंग में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया पर यह कहना गलत ना होगा कि इसकी शुरूआत खिलाड़ी कुमार ने ही की।
एक बार फिर तीन करोड़ की बड़ी धनराशि “बहन्मुंबई (बीएमसी) को करेंगे डोनेट-
खिलाड़ी कुमार ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि वह खेल से कभी नहीं डरते चाहे वह अभिनय के खेल का मैदान हो या जिंदगी का। लोगों की मदद करने से वो कभी पीछे नहीं हटते। इसी कड़ी में एक बार फिर उन्होनें तीन करोड़ की धनराशि “बीएमसी को देने की घोषणा की है। यह राशि वह पीपीई किट को तैयार करने हेतु देंगे। बीएमसी के संयुक्त आयुक्त “आशुतोष सलिल” ने बताया कि दान करने का यह फैसला अक्षय ने बीएमसी कमिश्नर से बात करने के बाद लिया। संयुक्त आयुक्त का यह भी कहना है कि इस बात का पूरा ध्यान रखा जायेगा कि अक्षय द्वारा डोनेट की यह राशि किसी जटिल प्रक्रियाओं में ना फंसते हुये जल्द से जल्द मिले। क्योंकि अभी फिलहाल लंबे इंतजार का हमारे पास कोई विशेष समय नहीं है। इस राशि का उपयोग कोरोना की जंग में लगातार उपयोग में आने वाले पीपीई मास्क, दस्ताने, और रैपिड टेस्टिंग किट का उत्पादन करने के लिए किया जाएगा।
