इस फिल्म में सैफ अली खान काफी अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि अजय ने अपने लुुक के बाद से सैफ अली खान का लुक भी शेयर किया है। जिसके कैप्शन में लिखा है, ‘जो तलवार से ज्यादा गहरा है।’
MIND that was as sharp as a sword…#TanhajiTheUnsungWarrior, in cinemas 10th January 2020.@itsKajolD #SaifAliKhan @omraut @itsBhushanKumar @ADFFilms @TSeries @TanhajiFilm pic.twitter.com/t23NbaqiYM
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) October 21, 2019
फिल्म की बात करें तो ये फिल्म 1670 में सिंहगढ़ युद्ध पर बेस्ड है। जिसमें तानाजी मालुसरे ने अदम्य साहस का परिचय दिया था। तानाजी के पास एक गोह थी जिसका नाम यशवंती था। इस फिल्म में उनके और शिवाजी के बीच की मित्रता को भी दिखाया जाएगा।
