इस फिल्म में सैफ अली खान काफी अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि अजय ने अपने लुुक के बाद से सैफ अली खान का लुक भी शेयर किया है। जिसके कैप्शन में लिखा है, ‘जो तलवार से ज्यादा गहरा है।’

फिल्म की बात करें तो ये फिल्म 1670 में सिंहगढ़ युद्ध पर बेस्ड है। जिसमें तानाजी मालुसरे ने अदम्य साहस का परिचय दिया था। तानाजी के पास एक गोह थी जिसका नाम यशवंती था। इस फिल्म में उनके और शिवाजी के बीच की मित्रता को भी दिखाया जाएगा।